इस पाकिस्तानी बच्चे का गेंदबाजी ऐक्शन देखकर हैरान हुए वसीम अकरम, वीडियो हुआ वायरल!

Wasim Akram: वसीम अकरम ने एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है जो उनकी तरह गेंदबाजी कर रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 1, 2018 16:37 IST

Open in App

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम आजकल एक पाकिस्तानी बच्चे की तलाश में है, जो एकदम उनकी स्टाइल में गेंदबाजी करता है। इस पाकिस्तानी बच्चे का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए अकरम ने लिखा है, 'ये लड़का कहां है?' 

अकरम को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उनके नाम 104 टेस्ट में 414 विकेट और 356 वनडे मैचों में 502 विकेट हैं। अकरम ने एक और तेज गेंदबाज वकार यूनिस के साथ मिलकर क्रिकेट इतिहास की सबसे घातक गेंदबाजी जोड़ी बनाई। 

अकरम ने फैजान रमजान नामक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए एक पाकिस्तानी बच्चे के गेंदबाजी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ये लड़का कहा है? हमारे देश की रगों में बेहतरीन टैलेंट दौड़ रहा है लेकिन इन बच्चों को खोजने के लिए देश में कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। ये समय है कि हम इसके लिए कुछ करें। #TheFutureOfCricketIsWithOurYouth”

इस एक मिनट के वीडियो में ये पाकिस्तानी बच्चा वसीम अकरम और मोहम्मद आमिर के ऐक्शन को कॉपी करता नजर आ रहा है। ये बच्चा एक स्टंप पर 17 गेंदें फेंकता और उनमें से 7 बार स्टंप को हिट कर लेता है। बाकी की गेंदें भी स्टंप के आसपास ही पड़ती हैं।

वसीम अकरम के ट्वीट के बाद उनकी पत्नी शनियारा अकरम ने लिखा है, 'शायद अगला वसीम अकरम?'

देखें वह वीडियो

वसीम अकरम के ट्वीट के बाद उनकी पत्नी शनियारा अकरम ने लिखा है, 'शायद अगला वसीम अकरम?'

टॅग्स :वसीम अकरम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या