तमिलनाडु के 18 वर्षीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में तीसरे टी20 मैच में भारत के लिए अपना डेब्यू किया। सुंदर 18 साल 80 दिन की उम्र में टी20 डेब्यू करते हुए इस फॉर्मेट में भारत के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड 19 साल 120 दिन की उम्र में टी20 डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत के नाम था।
पहले ही टी20 मैच में झटका विकेट
वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अपने पहले ही टी20 मैच में अपना पहला विकेट झटक लिया। सुंदर ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंका के कुसाल परेरा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करते हुए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल विकेट झटका
पहले ही मैच में फेंका पहला ओवर
वॉशिंगटन सुंदर ने मुंबई में रविवार को अपने डेब्यू टी30 मैच में श्रीलंका के खिलाफ पारी का पहला ओवर फेंका। इस ओवर में सुंदर ने कुल 6 रन दिए और थरंगा ने उनके खिलाफ एक चौका जड़ा।
श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने किया था वनडे डेब्यू
इससे पहले सुंदर ने इसी महीने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू भी किया था। सुंदर बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। सुंदर का नाम इस साल आईपीएल में पुणे सुपरजाएंट की तरफ से खेलते हुए चर्चा में आया था। सुंदर अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 532 रन बनाने के साथ ही 30 विकेट भी ले चुके हैं, जबकि 11 टी20 मैचों में 9 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट लिए हैं। सुंदर को टीम इंडिया का भविष्य का स्टार ऑलराउंडर माना जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ खेले अपने एकमात्र वनडे मैच में सुंदर ने 65 रन देकर एक विकेट झटका था।
टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका से पहले ही 2-0 से जीत चुकी है। भारत ने कटक में खेले गए पहले टी20 में श्रीलंका को 93 रन से हराया था जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में 88 रन से जोरदार जीत हासिल की। इंदौर टी20 में रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी।