वकार यूनिस ने सालगिरह पर पत्नी के नाम शेयर किया 'खूबसूरत संदेश', हुआ वायरल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने अपनी 18वीं सालगिरह पर पत्नी के नाम शेयर किया खूबसूरत संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 11, 2018 14:35 IST2018-02-11T14:33:45+5:302018-02-11T14:35:17+5:30

Waqar Younis shares a Beautiful message For Wife On Wedding Anniversary, Gone Viral | वकार यूनिस ने सालगिरह पर पत्नी के नाम शेयर किया 'खूबसूरत संदेश', हुआ वायरल

वकार यूनिस अपनी पत्नी के साथ

क्रिकेट के मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खौफजदा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस का अपनी पत्नी के नाम लिखा खूबसूरत संदेश जमकर वायरल हो रहा है। वकार ने ये संदेश अपनी शादी की सालगिरह पर लिखा है। ट्विटर पर शेयर किए गए इस प्यारे संदेश को कई स्टार क्रिकेटरों के साथ ही फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

वकार ने अपनी पत्नी के नाम शेयर किए गए संदेश में लिखा है, 'पिछले सालों में मैंने कई करार, अनुबंध और विज्ञापन साइन किए हैं। लेकिन 18 साल पहले मैंने अपने जीवन का सबसे खूबसूरत करार साइन किया था जो मुझे अब भी ब्याज समेत भुगतान कर रहा है। शुक्रिया डॉक्टर फरयाल वकार, इन सालों में मेरे साथ रहने के लिए। #लवयू #हैपीवेडिंगऐनिवर्सरी' 


वकार यूनिस का अपनी सालगिरह पर लिखा ये खूबसूरत संदेश वायरल हो गया और पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट, पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड समेत कई चर्चित हस्तियों ने यूनिस को उनकी सालगिरह पर बधाई दी।








क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहे वकार यूनिस ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 87 टेस्ट में 373 विकेट और 262 वनडे में 416 विकेट झटके। उन्होंने 228 प्रथम श्रेणी मैचों में पाकिस्तान के लिए 956 विकेट झटके।

Open in app