वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी इयान चैपल की स्पिन के खिलाफ सर्वकालिक पसंदीदा दो पारियों में से एक, जानिए किसने खेली सर्वश्रेष्ठ पारी

VVS Laxman's 281: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की शानदार पारी को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने स्पिन के खिलाफ खेली गई अपनी पसंदीदा पारियों में से एक करार दिया

By भाषा | Published: March 29, 2020 2:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के डग वॉल्टर्स की पारी को चैपल ने करार दिया स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ पारीवीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेली थी 281 रन की पारी

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेली गयी दो सर्वकालिक पसंदीदा पारियों में वीवीएस लक्ष्मण की 2001 में ईडन गार्डन्स में खेली गयी 281 रन की ऐतिहासिक पारी को शामिल किया। लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (180) की बदौलत भारत ने फॉलो ऑन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत हासिल की थी।

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर लिखे अपने कॉलम में लिखा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण कोई क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है जिसने मुझे खेल के उस पहलू पर सोचने का मौका दिया है जो मुझे बहुत पसंद है और वो एक बल्लेबाज को अपने फुटवर्क का इस्तेमाल शीर्ष स्तरीय स्पिन गेंदबाजी से निपटने के लिये करते हुए देखना है। इसमें दो पारियां सबसे बेहतरीन हैं। पहली भारत के वीवीएस लक्ष्मण की और दूसरी ऑस्ट्रेलिया के डग वाल्टर्स की।’’

लक्ष्मण और द्रविड़ ने मैराथन 376 रन की साझेदारी से भारत को अविश्वसनीय जीत दिलायी। लक्ष्मण ने इस दौरान शेन वॉर्न जैसे स्पिनर की गेंदों को रौंदकर रन जुटाये थे जिससे चैपल इस भारतीय बल्लेबाज की इस पारी के मुरीद हो गये। उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अभी तक शीर्ष स्तर की लेग स्पिन के खिलाफ जो पारियां देखी हैं, उसमें 2001 में लक्ष्मण की कलकत्ता में खेली गयी 281 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ थी। उस सीरीज के खत्म होने के बाद मैंने शेन वॉर्न से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी।’’

चैपल ने लिखा, ‘‘उसने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने इतनी बुरी गेंदबाजी की थी।’’ लेकिन मैंने जवाब दिया था, ‘‘तुमने ऐसा नहीं किया था।’’

उनके अनुसार, ‘‘अगर लक्ष्मण अपनी क्रीज से तीन कदम आगे आकर स्पिन के खिलाफ बेहतरीन ऑन-ड्राइव शॉट खेलता है और उसके बाद फिर अगली गेंद को तुम थोड़ा ऊंचा और शॉर्ट फेंककर एक और ड्राइव का आमंत्रण देते हो जिस पर वह तेजी से बैकफुट पर जाकर इसे पुल कर देता है तो यह बुरी गेंदबाजी नहीं है। यह अच्छा फुटवर्क है।’’

उन्होंने लक्ष्मण के जज्बे की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘लक्ष्मण ने 452 गेंद की पारी के दौरान नियमित रूप से ऐसा किया जिसमें उन्होंने 44 बाउंड्री लगायी। लक्ष्मण की सफलता का राज था कि उसने लगातार मैदान के चारों ओर गेंद को हिट किया था।’’

वहीं साथी ऑस्ट्रेलियाई वॉल्टर्स के बारे में बात करे हुए चैपल ने उन्हें स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वॉल्टर्स ने तीन बार एक सत्र में टेस्ट शतक जमाये। इस उपलब्धि के खिलाफ कोई पूर्ण रिकॉर्ड नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि केवल सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने ऐसा काफी बार किया।’’

चैपल ने लिखा, ‘‘मैंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा खेलते हुए जितने बल्लेबाज देखे हैं, उनमें वॉल्टर्स सवश्रेष्ठ थे। वह बेहतरीन स्पिनरों के खिलाफ अपना विकेट बचाये रखते थे बल्कि कभी कभी उन्हें दबाव में भी ला देते थे। उन्होंने 1969 में मद्रास माइनफील्ड में ईरापल्ली प्रसन्ना की बेहतरीन ऑफ-स्पिन का सामना करते हुए शतक भी जड़ा, जिसमें 14 चौके और दो छक्के जड़े थे। ’’ 

टॅग्स :वीवीएस लक्ष्मण

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या