Vizag Gas Leak: कोहली, सानिया समेत खेल जगत ने जताया विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर दुख, कहा, 'विचलित करने वाला दृश्य'

Vizag Gas Leak: विशाखापट्टनम के केमिकल प्लांट में हुई गैस लीक की घटना में कई लोगों की मौत पर कोहली, सानिया, युवराज समेत स्टार खिलाड़ियों ने दुख व्यक्त किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 7, 2020 16:50 IST2020-05-07T16:50:05+5:302020-05-07T16:50:25+5:30

Vizag Gas Leak: Kohli, Sania, Yuvraj, Pant, Sports world Condole Gas Leak Victims | Vizag Gas Leak: कोहली, सानिया समेत खेल जगत ने जताया विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर दुख, कहा, 'विचलित करने वाला दृश्य'

विशाखापट्टनम के केमिकल प्लांट में गैस लीग की घटना में 11 की मौत, कई लोग पड़े बीमार

Highlightsविशाखापट्टनम के केमिकल प्लांट में गैस लीक की घटना में 11 की मौत, सैकड़ों लोग पड़े बीमार कोहली, सानिया, युवराज, धवन समेत स्टार खिलाड़ियों ने बताया घटना को दुर्भाग्यपूर्ण

विराट कोहली, सानिया मिर्जा और युवराज सिंह समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने विशाखापत्तम के केमिकल प्लांट में हुई गैस लीक की घटना के पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। 

इस मल्टीनेशनल फर्म में देर रात हुई गैस लीक की घटना में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं।  

Vizag Gas Leak: कोहली, युवराज, पंत, सानिया समेत स्टार खिलाड़ियों ने जताया दुख

सानिया मिर्जा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'विजाग में गैस रिसाव के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना, मेरी प्रार्थनाएं हर किसी के साथ हैं और विशेष रूप से प्रभावित हुए लोगों और परिवारों के साथ.. मजबूत बने रहें विजाग।'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'जिन लोगों ने #VizagGasLeak में अपने परिजनों को खो दिया है उनके प्रति मेरी संवेदानाएं, अस्पताल में भर्ती सभी के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने लिखा, 'विजाग में लोगों का जीवन लेने और उन्हें प्रभावित करने वाली गैस रिसाव की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। मजबूत और सुरक्षित रहें विजाग।'

विशाखापत्तनम में गैस लीक की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताने वालों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, सुनील छेत्री समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं।

Open in app