वीरेंद्र सहवाग ने इस तस्वीर के साथ शिखर धवन को किया बर्थडे विश, लिखा- ससुराल में खूब रन बनाओ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शिखर धवन को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 5, 2020 13:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देवीरेंद्र सहवाग ने किया शिखर धवन को बर्थडे विश।धवन के डुप्लीकेट की तस्वीर की शेयर।सहवाग ने लिखा- ससुराल में खूब रन बनाओ।

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी20 शृंखला के पहले मैच में जीत दर्ज की है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी इस वक्त टीम के साथ हैं और अपना 35वां जन्मदिन अपने ससुराल ऑस्ट्रेलिया में ही सेलीब्रेट कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं वाइफ आयाशा

बता दें कि शिखर धवन ने भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा मुखर्जी ने शादी की थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को उनका ससुराल भी कहा जाता है। जन्मदिन के इस मौके पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपने ही अंदाज में बधाई दी है।

वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

सहवाग ने शिखर धवन के डुप्लीकेट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा खुश रहने वाले इंसान को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। मैं बहुत तारीफ करता हूं। शिखर धवन ससुराल में खूब रन बनाकर आओ बाकी बचे मैचों में भी और हर खुशी मनाओ। तुमको सेलिब्रेशन करने के बहुत से मौके मिले, इतने कि जांघे लाल हो जाए।"

शिखर धवन के प्रदर्शन पर एक नजर

शिखर धवन 34 टेस्ट की 58 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 2315 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक, 5 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 139 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 7 बार नाबाद रहते हुए धवन 5808 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में धवन 17 सेंचुरी और 30 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 61 मुकाबलों में शिखर 10 अर्धशतक की मदद से 1589 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :शिखर धवनभारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या