Women's T20 WC: पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानें सहवाग ने बधाई देते हुए क्यों कहा- इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Updated: March 5, 2020 11:39 IST2020-03-05T11:38:54+5:302020-03-05T11:39:30+5:30

Virender Sehwag tweet Indra Devta ke aage kaun jeet sakta hai after Indian Women team reach in T20 Final | Women's T20 WC: पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानें सहवाग ने बधाई देते हुए क्यों कहा- इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है

महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय महिला क्रिकेट टीम बिना सेमीफाइनल मैच खेले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय महिला टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है।'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बिना सेमीफाइनल मैच खेले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।

ग्रुप-ए के अंक तालिका में नंबर एक पर रहने वाली भारतीय टीम को मैच रद्द होने के फायदा मिला और ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

भारतीय टीम की इस जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'सेमीफाइनल मैच देखना चाहते थे, लेकिन इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है। मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है। ग्रुप स्टेज में सभी मैचों को जीतने का इनाम मिला। भारतीय महिला टीम को बधाई और आपको इस रविवार की शुभकामनाएं।'

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

दरअसल, आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा था और नियम के अनुसार मैच रद्द होने की स्थिति में लीग राउंड में टॉप पर रहने वाली सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

भारतीय टीम लीग राउंड में सभी चार मैचों में जीत हासिल कर ग्रुप-ए में नंबर एक पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी। वहीं ग्रुप-बी में मौजूद इंग्लैंड ने चार लीग मैचों में तीन में जीत हासिल कर दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

Open in app