'धोती-कुर्ती' पहन वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की तस्वीर, लिखा- भोले के भक्त, हनुमान के चेले...

अपने मजेदार ट्वीट से सहवाग लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। वह 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 20, 2019 10:54 AM2019-08-20T10:54:26+5:302019-08-20T10:54:26+5:30

virender sehwag shares photo on instagram in saffron kurta writes bhole ke bhakt | 'धोती-कुर्ती' पहन वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की तस्वीर, लिखा- भोले के भक्त, हनुमान के चेले...

'धोती-कुर्ती' पहन वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की तस्वीर, लिखा- भोले के भक्त, हनुमान के चेले...

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में सहवाग धोती-कुर्ता पहने दिख रहे हैं। सहवाग ने गले में रुद्राक्ष की माला डाल रखी है और आंखों में काला चश्मा लगा रखा है।

सहवाग ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- "भोले के भक्त, हनुमान के चेले, सब कुछ जीत लेंगे अकेले..." ये तस्वीर कुछ घंटों में ही वायरल हो गई। फैंस इसे सहवाग का स्वाग बता रहे हैं।

अपने मजेदार ट्वीट से सहवाग लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। वह 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मौजूदा भारतीय चयन समिति में पांच चयनकर्ता प्रसाद, देवांग गांधी, शरणदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा हैं। ये सभी भारतीय टीम में रह चुके हैं लेकिन कोई विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं रहा।

अपने करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन रहा। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल 17253 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे।

Open in app