वीरेंद्र सहवाग ने बर्फ के मैदान पर खेली तूफानी पारी, 31 गेंदों में ठोक दिए 62 रन

सहवाग ने सेंट मोरित्ज आइस क्रिकेट चैलेंज में 31 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 9, 2018 10:38 IST2018-02-09T10:14:32+5:302018-02-09T10:38:58+5:30

Virender Sehwag scores half century in St. Moritz Ice Cricket | वीरेंद्र सहवाग ने बर्फ के मैदान पर खेली तूफानी पारी, 31 गेंदों में ठोक दिए 62 रन

वीरेंद्र सहवाग ने आइस क्रिकेट में ठोका अर्धशतक

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फिर दिखाया है कि क्यों उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है। सहवाग ने स्विट्जरलैंड में बर्फ के मैदान पर पहली बार खेली जा रहे सेंट मोरित्ज आइस क्रिकेट चैलेंज में महज 31 गेंदों में 62 रन ठोक डाले। सहवाग ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 4 चौके और 5 छक्के ठोक डाले। 

सहवाग ने अपनी इस पारी की शुरुआत शोएब अख्तर की गेंद पर चौका जड़ते हुए की। इतना ही नहीं उन्होंने अपना अर्धशतक भी डेनियल विटोरी की गेंद पर छक्का जड़ते हुए पूरा किया। सहवाग ने महज 25 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया और बर्फ के मैदान पर हाफ सेंचुरी ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

अपनी इस शानदार पारी के बाद सहवाग ने ट्वीट किया, 'हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले हैं :) बर्फ पर जमकर मस्ती।'


पहले मैच में अफरीदी की टीम से हारी सहवाग की टीम

ये मैच स्विट्जरलैंड की अल्पाइन पर्वत श्रेणियों के जमी हुई सेंट मोरित्ज झील पर कृत्रिम रूप से तैयार की गई पिच पर खेला गया। आइस क्रिकेट चैलेंज के पहले मैच में सहवाग की कप्तानी वाले पैलेस डायमंड्स और शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली  रॉयल्स का मुकाबला हुआ। इसमें अफरीदी की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। 

सहवाग के शानदार अर्धशतक की बदौलत उनकी टीम डायमंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में ओवैश शाह की 34 गेंदों में 74 रन की जोरदार पारी की बदौलत अफरीदी की टीम रॉयल्स ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया।

इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। इसमें अफरीदी और सहवाग के अलावा कई पूर्व क्रिकेट स्टार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Open in app