वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज, बताया कौन है पाकिस्तानी टीम का 'सचिन तेंदुलकर'

Virender Sehwag: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने उस क्रिकेटर का नाम बताया है जिसे वह पाकिस्तानी टीम का सचिन तेंदुलकर कहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 8, 2018 04:54 PM2018-10-08T16:54:35+5:302018-10-08T16:54:35+5:30

Virender Sehwag names Sachin Tendulkar of Pakistan cricket team | वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज, बताया कौन है पाकिस्तानी टीम का 'सचिन तेंदुलकर'

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर

googleNewsNext

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सचिन तेंदुलकर कौन है। गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में सहवाग ने कहा है कि शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सचिन तेंदुलकर की तरह थे।

सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मेरी पहली सीरीज से पहले हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने अफरीदी के बारे में बात कर रहे थे। एक खिलाड़ी के तौर पर वह पाकिस्तानी टीम में हमारे तेंदुलकर की तरह थे और हम सब उनके बारे में चर्चा करते थे।'

भारत-पाकिस्तान को लेकर सहवाग ने कहा, 'अब हर भारतीय और पाकिस्तानी भारत-पाकिस्तान सीरीज देखना चाहता है। हम भी एक क्रिकेटर के तौर पर इसे देखना चाहते हैं। उम्मीद है कि दोनों देशों की सरकारें बातचीत करेंगी और फिर से सीरीज होगी। मेरी भी कई यादें जुड़ी हैं, जैसे मुल्तान में तिहरा शतक, लाहौर में दोहरा शतक और कोच्चि वनडे में मेरा शतक।'

सहवाग ने सचिन के साथ मिलकर 93 वनडे मैचों में ओपनिंग की और इन दोनों ने मिलकर 42.13 की औसत से 3919 रन बनाए, इनमें 12 शतकीय साझेदारियां और आठ अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं। ये दोनों वनडे में सबसे ज्यादा साझेदारियां करने वालों में चौथे नंबर पर हैं। 

सहवाग ने अपने करियर में भारत के लिए 251 वनडे 35.05 की औसत से 15 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 8273 रन बनाए हैं। में 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं, जिनमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं सचिन ने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 49 शतक और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन और 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा कामयाब जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की रही है। इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 136 वनडे में 49.32 की औसत से 6609 रन बनाए, जिनमें 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

Open in app