वीरेंद्र सहवाग बने इस टीम के बैटिंग कोच, दुबई में होंगे आठ टीमों वाले टूर्नामेंट के मैच

Virender Sehwag: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग को इस टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 29, 2018 17:23 IST

Open in App

दुबई, 29 जुलाई: राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फॉकनर और कामरान अकमल जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद टी10 लीग की टीम मराठा अरेबियंस ने स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना बैटिंग कोच बनाया है। सहवाग को टीम की कोचिंग में पाकिस्तान के महान क्रिकेटर रहे वसीम अकरम की मदद मिलेगी। 

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में टीम के मालिक परवेज खान ने सहवाग की नियुक्ति की पुष्टि की। परवेज ने कहा, 'पहले सीजन में वीरेंद्र सहवाग मराठा अरेबियंस के लिए खेले थे। इस बार हम भारत के स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम का बैटिंग कोच बनाकर खुश हैं।' 

इस टीम के एक और मालिक अली टुंबी ने कहा, 'सहवाग टी10 फॉर्मेट को बहुत अच्छी तरह समझते हैं क्योंकि वह पिछले साल हमारी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। हमे यकीन है कि हमारे युवा खिलाड़ियों को उनका मार्गदर्शन और कोचिंग हमें एक मजबूत बैटिंग ऑर्डर देगी।'

सहवाग पिछले सीजन में मराठा अरेबियंस की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने दो मैच खेले थे। इस सीजन में उन्होंने अपनी भूमिका बदलते हुए बैटिंग कोच की जिम्मेदारी ली है। 

सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग से भी जुड़े हैं और 2016 में टी20 क्रिकेट न खेलने का निर्णय करने के बाद से वह किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हैं। सहवाग को हाल ही में डीडीसीए में गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी के साथ नियुक्त किया गया है।

मराठा अरेबियंस की टीम के मालिक परवेज खान (पैसिफिक स्पोर्ट्स क्लब चेयरमैन-एमएस धोनी क्रिकेट ऐकैडमी, दुबई), सोहेल खान (बॉलीवुड ऐक्टर, डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर) और अली टुंबी (एक्वा प्रॉपर्टीज के मालिक) हैं।    

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या