Year Ender 2018: रनों की बरसात से और 'विराट' हुए कोहली, 2018 में अपने नाम किए ये 7 कमाल के रिकॉर्ड

Virat Kohli: 2018 में विराट कोहली ने अपने बल्ले से खुद को और बड़ा बनाया, टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 हर फॉर्मेट के किंग साबित हुए कोहली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 30, 2018 06:13 PM2018-12-30T18:13:27+5:302018-12-30T18:14:49+5:30

Virat Kohli stats in 2018: Top 7 records, test, odi, t20 runs of King Kohli | Year Ender 2018: रनों की बरसात से और 'विराट' हुए कोहली, 2018 में अपने नाम किए ये 7 कमाल के रिकॉर्ड

2018 में भी विराट कोहली का जादू जमकर चला, ठोक डाले 11 इंटरनेशनल शतक (PTI)

googleNewsNext

विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ साल 2018 का अंत शानदार अंदाज में किया। कप्तानी हो या बैटिंग विराट कोहली के लिए ये साल उनके करियर में एक और शानदार आयाम जोड़ गया। टेस्ट हो या वनडे या टी20 फॉर्मेट कोहली हर फॉर्मेट में उसी अंदाज में खेले, जिसने हर बार यही साबित किया कि वह क्यों आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी बैटिंग से इस साल कई नए प्रतिमान गढ़े।

2018 में टेस्ट, वनडे टी20 में, हर फॉर्मेट में चला कोहली का बल्ला

2018 में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2735 रन बनाए और वनडे और टेस्ट दोनों में ही फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए। कोहली ने 2018 में 11 इंटरनेशनल शतक जड़ते हुए अपनी बादशाहत साबित कर दी। इस साल विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 1322 रन, वनडे में 1202 रन और टी20 में 211 रन बनाए। 

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन के मामले में ये कोहली के करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ साल साल रहा। कोहली ने 2017 में सर्वाधिक 2818 इंटरनेशनल रन बनाए थे। अभी भी एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम है जिन्होंने 2005 में 2833 रन बनाए थे, कोहली 2818 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी कोहली ने कई नए और बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया। इन रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर कोहली की पकड़ और मजबूत कर दी।

2018 में कोहली ने तीनों फॉर्मेट्स में बनाए कितने रन

13 टेस्ट- 1322 रन (5 शतक, 5 अर्धशतक)
14 वनडे-1202 रन (6 शतक, 3 अर्धशतक)
10 टी20-211 रन
आईपीएल 2018-530 रन
कुल-2735 इंटरनेशनल रन

2018 में कोहली ने वनडे में 6 शतकों समेत ठोके 1202 रन
2018 में कोहली ने वनडे में 6 शतकों समेत ठोके 1202 रन

2018 में जमकर चला विराट का बल्ला,  बनाए ये कमाल के रिकॉर्ड

1. टेस्ट-वनडे में 1000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज: विराट कोहली 2018 में टेस्ट और वनडे दोनों में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज रहे। इससे पहले 2017 में भी कोहली ने 1059 टेस्ट रन और 1460 वनडे रन के साथ ये कमाल किया था।

2. 6 वनडे शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज: विराट कोहली ने 2018 में सर्वाधिक 6 वनडे शतक जड़े, इसके बाद दूसरे नंबर पर 5 वनडे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा रहे।

3. 11 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज: विराट कोहली 2018 में 5 टेस्ट और 6 वनडे समेत कुल 11 इंटरनेशनल शतक ठोके, जो सर्वाधिक रहे। इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड 1998 में 12 इंटरनेशनल शतक ठोकने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है।

4. एक कैलेंडर ईयर में विदेश में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज: विराट कोहली ने 2018 में विदेशी धरती पर 11 टेस्ट में 51.72 के औसत से 4 शतकों की मदद से 1138 रन बनाए, जो भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक है, पिछला रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 2002 में 11 टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर 1137 रन बनाए थे।

5. एक ही साल में SEA देशों में शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज: विराट कोहली 2इस साल दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (SEA) में शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने। उन्होंने इस साल दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरियन, इंग्लैंड में नॉटिंघम, बर्मिंघम और ऑस्ट्रेलिया में पर्थ में शतक जड़े।

6. एक ही साल में  SEA में टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान: विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (SEA) में टेस्ट मैच जीते और वह ये कारनामा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने।

7. विदेशी धरती पर सबसे कामयाब भारतीय कप्तान: विराट कोहली की कप्तानी में मेलबर्न टेस्ट में मिली जीत उनकी कप्तानी में विदेशों में भारत की 11वीं टेस्ट जीत है। इसके साथ ही वह सौरव गांगुली के साथ संयुक्त रूप से विदेशों में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।  

Open in app