मैरिज एनिवर्सरी पर वाइफ अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर, फैंस से मिल रहे ऐसे रिएक्शन

तीन साल पहले आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे थे। शादी की तीसरी सालगिरह के मौके पर फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

By अमित कुमार | Updated: December 11, 2020 09:27 IST2020-12-11T09:25:55+5:302020-12-11T09:27:03+5:30

Virat Kohli share romantic photo with wife Anushka Celebrate third Wedding Anniversary | मैरिज एनिवर्सरी पर वाइफ अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर, फैंस से मिल रहे ऐसे रिएक्शन

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsशादी के तीन साल बाद भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी काफी पॉपुलर है। फैंस इस कपल के शादी की तीसरी सालगिरह पर लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। विराट कोहली ने अनुष्का की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जो वायरल हो रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई देते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस तस्वीर में अनुष्का शादी के जोड़े में उनको देखकर मुस्कुरा रही हैं। फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा, 'तीन साल और जिंदगी भर के साथ की राह में..'

विराट कोहली के इस पोस्ट पर फैंस लगातार बधाइयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही कोहली का यह पोस्ट वायरल हो गया है। फैंस इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। इसके बाद दोनों भारत में रिसेप्शन दिया था। 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर के जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। अनुष्का इनदिनों प्रेग्नेंसी के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं विराट कोहली अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वनडे और टी-20 के बाद वह पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे।  टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से शुरू होगा। 

Open in app