विराट कोहली ने किया खुलासा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में क्यों हारी टीम इंडिया

विराट कोहली की टीम इंडिया को पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 72 रन से मिली शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 9, 2018 03:27 PM2018-01-09T15:27:41+5:302018-01-09T17:18:22+5:30

Virat Kohli reveals why India lose 1st test vs South Africa | विराट कोहली ने किया खुलासा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में क्यों हारी टीम इंडिया

भारत vs दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट

googleNewsNext

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के चौथे ही दिन 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया 208 रन के लक्ष्य के सामने अपनी दूसरी पारी में महज 135 रन पर लुढ़क गई। भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा टीम के लिए किसी भी बड़ी साझेदारी का न बन पाना। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि एक साथ कई विकेट गंवाना ही टीम इंडिया की हार की वजह बना। 

मैच के बाद कोहली ने कहा, 'हमने लगातार एक साथ विकेट गंवाए। हम मैच में तीन दिनों तक थे और इस शानदार मैच का हिस्सा होना बेहतरीन है।'  कोहली ने कहा, 'अगर आप देखें तो हम 70 के करीब रन से हारे हैं। अगर हमने पहली पारी में मौके लिए होते तो उन्हें 220 पर रोक सकते थे।'

टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि दूसरी पारी में भारत की तरफ से किसी बल्लेबाज को 70-80 रन बनाने की जरूरत थी। कोहली ने कहा, 'ये एक बेहतरीन प्रयास था लेकिन हमारे लिए किसी एक बल्लेबाज का 70-80 रन बनाना जरूरी थी, 20-30 रन पर्याप्त नहीं थे। उनके पास एक गेंदबाज (डेल स्टेन) कम था लेकिन उन्होंने सही जगहों पर गेंदें फेंकी और अपनी जान लगाकर गेंदबाजी की। हमें अपनी गलतियां सुधारने की जरूरत है।'

पहले टेस्ट की हार से कोहली मायूस नहीं हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने न्यूलैंड्स टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। कोहली ने कहा, 'ये खेल पूरी तरह से साझेदारी और महत्वपूर्ण रन का है, और उन्होंने अच्छा किया। गेंदबाजों ने तेजी से सीखा और दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया। हम जिस तरह से इस टेस्ट मैच को खेले उससे मुझे अच्छा लग रहा है।'

कोहली ने कहा, 'जब आप विदेश जाते हैं तो माइंडसेट सबसे महत्वपूर्ण होता है। आपको डिफेंस और गेंदों को छोड़ने में और स्कोर करने में पॉजिटिव होना पड़ता है।' भारत के लिए पहली पारी में 93 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले पंड्या की तारीफ करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, 'हम पंड्या पर भरोसा करते हैं। वह हमेशा से घर से बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। उन्होंने बहुत जज्बा दिखाया और उनकी पारी बेहतरीन थी।'

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Open in app