विराट कोहली ने किया खुलासा, स्कूल में गणित में क्यों मिलते थे 100 में से 3 नंबर और इस विषय से क्यों थी चिढ़

Virat Kohli: टीम इंंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया है कि स्कूली दिनों में उन्होंने गणित में पास होने के लिए क्रिकेट से भी ज्यादा मेहनत की थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 08, 2019 8:31 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने स्पोर्ट्स वेब शो इन डेफ्थ विद ग्राहम बेनसिंगर में अपने कई राज खोले हैंविराट कोहली ने इसके एक हालिया एपिसोड में अपने स्कूली दिनों की चर्चा की हैकोहली ने इस शो में बताया कि वह स्कूली दिनों में गणित में बेहद कमजोर थे

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके सामने गेंदबाजों द्वारा  अपनी गति और विविधता से खड़ी की जाने वाले हर चुनौती का बाखूबी जवाब देने में माहिर हैं, लेकिन स्कूली दिनों में वह अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद गणित के साथ ऐसा नहीं कर पाते थे। 

दिल्ली के अंडर-19 गोल-मटोल क्रिकेटर से वर्तमान में दुनिया के सबसे फिट बल्लेबाज बनने वाले कोहली ने कड़ी मेहतन से एक लंबा सफर तय किया है। लेकिन अपने स्कूली दिनों में जो एक चीज कोहली को सबसे ज्यादा परेशान करती थी-वह थी गणित। 

कोहली ने किया खुलासा, क्यों मैथ्स से लगता था डर

कोहली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि गणित का विषय उनके लिए कितना मुश्किल था और उन्होंने कभी क्रिकेट के लिए भी उतनी मेहनत नहीं की, जितनी कि उन्होंने 10वीं क्लास में मैथ्स में पास होने के लिए की थी।

कोहली ने स्पोर्ट्स वेब शो इन डेफ्थ विद ग्राहम बेनसिंगर (Graham Bensinger) में कहा, 'तो गणित में हमारी परीक्षाएं हुआ करती थीं और अधिकतम 100 अंक हम प्राप्त कर सकते थे। मुझे 3 नंबर मिला करते थे, मैं इतना ही अच्छा था। मुझे समझ नहीं आता था, क्यों कोई गणित सीखना भी चाहेगा।'

उन्होंने कहा, 'मैं इसके पीछे की जटिलताओं को कभी समझ नहीं सका, मैंने उन फॉर्मूला का अपने जीवन में कभी उपयोग नहीं किया है।'

क्रिकेट से ज्यादा मेहनत गणित परीक्षा पास करने के लिए की थी: कोहली

कोहली ने कहा, 'मैं सिर्फ अपनी 10वीं की परीक्षा पास करना चाहता था, क्योंकि वे राज्य स्तर पर होती थीं और उसके बाद आप चुन सकते थे कि आगे गणित पढ़ना चाहते हैं या नहीं। मैं आपको बता रहा हूं, मैंने कभी क्रिकेट में उतनी कड़ी मेहनत नहीं की है, जितनी उस परीक्षा को पास करने में की थी।' इस इंटरव्यू में कोहली ने खुलासा किया कि वह अपने स्कूल में कभी भी सबसे बुद्धिमान बच्चे नहीं थे लेकिन इतने समझदार थे चीजें जल्दी समझ लेते थे।

वहीं क्रिकेट मैदान पर कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसके घर में 2-0 से मात देते हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की दमदार शुरुआत की। भारतीय टीम अब 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

टॅग्स :विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या