Highlightsकगीसो रबादा ने भारतयी कप्तान विराट कोहली को अपरिपक्व बताया था।अब विराट कोहली ने रबादा के बयान का जवाब दिया है और कहा कि हम आपस मिलकर बात कर सकते हैं।
कगीसो रबादा ने भले ही विराट कोहली को ‘अपरिपक्व’ कहा हो, लेकिन भारतीय कप्तान ने मंगलवार को पर्याप्त परिपक्वता दिखाई तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले शाब्दिक जंग में पड़ना उचित नहीं समझा।
रबादा ने हाल में एक साक्षात्कार में आईपीएल के दौरान कोहली से झड़प का जिक्र करते हुए उन्हें अपरिपक्व कहा था। दक्षिण अफ्रीका के पत्रकार ने जब इस बारे में कोहली से सवाल किया तो उन्होंने पहले कहा कि उन्हें रबादा की ऐसी टिप्पणी के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन जब उन्हें कुरेदा गया तो भारतीय कप्तान ने बड़ी कुशलता से यह मसला वहीं पर समाप्त करने की कोशिश की।
कोहली ने जवाब दिया, ‘‘मैं उसके खिलाफ कई बार खेला हूं और अगर किसी चीज पर चर्चा की जरूरत होगी तो हम आपस मिलकर बात कर सकते हैं। मैं किसी चीज का जवाब देने के लिए संवाददाता सम्मेलन का उपयोग नहीं कर रहा हूं।’’
दरअसल, आईपीएल के एक मैच के दौरान कोहली और रबादा के बीच कहा-सुनी हुई थी। इस पर रबादा ने कहा था, 'वास्तव में, मैं उस दौरान सिर्फ गेम प्लान के बारे में सोच रहा था, लेकिन विराट ने एक गेंद पर मुझे बाउंड्री के लिए मारा और फिर मुझसे आकर कुछ शब्द कहे। ऐसे में जब आप उन्हें जवाब देते हैं, तो वह क्रोधित हो जाते हैं। मैं उन्हें आउट नहीं कर पाया, क्योंकि हो सकता है बीच मैदान में होने वाली बहस उन्हें और फोकस्ड खिलाड़ी बना देती हैं। लेकिन मेरी नजर में यह बेहद 'अपरिपक्व' व्यवहार है।'
कोहली ने कहा, ‘‘देखिए अगर लुंगी एंगिडी खेलता या नहीं या डेल स्टेन खेलता या नहीं, रबादा हमेशा विश्वस्तरीय गेंदबाज और किसी भी टीम के लिए खतरा रहेगा।’’
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच बुधवार को साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2019 में यह पहला मैच है, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम तीसरा मैच खेलने उतरेगी। साउथ अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने मात दी थी।
(भाषा से इनपुट के साथ)