जसप्रीत बुमराह के चैलेंज का विराट कोहली ने दिया जवाब, वीडियो हो रहा है वायरल

IPL 2019: ऋषभ पंत ने एमएस धोनी को चैलेंज किया, फिर जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को चुनौती दी। अब बुमराह की चुनौती पर विराट कोहली का जवाब आया है।

By सुमित राय | Updated: February 28, 2019 10:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देजसप्रीत बुमराह की चुनौती पर विराट कोहली का जवाब आया है।आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है।बैंगलोर और मुंबई का सामना 28 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही खिलाड़ी अपने विरोधियों को निशाना भाी बनाने लगे हैं। पहले ऋषभ पंत ने एमएस धोनी को चैलेंज किया, फिर जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को चुनौती दी। अब बुमराह की चुनौती पर विराट कोहली का जवाब आया है।

जसप्रीत बुमराह एक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह विराट कोहली को आउट करना चाहेंगे। विराट कोहली को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। बुमराह ने कहा कि वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाज बनना चाहते हैं। अब उस वीडियो के आगे के सीन को दिखाया गया है, जिसमें विराट कोहली बुमराह को कह रहे हैं कि अपने चीकू भइया से कोई उधारी एक्सपेक्ट मत करना।

टि्वटर पर स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2019 में मद्देनजर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह कह रहे हैं- विश्व का बेस्ट गेंदबाज, नहीं यार अभी तो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज के डंडे उड़ाने बाकी हैं। आ रहा हूं चीकू भैया और इस बार आप मेरी टीम में भी नहीं रहेंगे।

इसके बाद विराट कोहली कहते हैं, 'चीकू भइया, अपने कैप्टन को स्लेज करेगा। चल आखिर सीख ही गया तू। बस चीकू भइया कोई उधारी एक्सपेक्ट मत करना।'

बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है और सीजन के पहले मैच में कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ओर मुंबई इंडियंस का सामना 28 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)विराट कोहलीजसप्रीत बुमराहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या