हंदवाड़ा एनकाउंटर: आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, विराट कोहली बोले- ये बलिदान नहीं भूलेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 4, 2020 08:56 AM2020-05-04T08:56:31+5:302020-05-04T08:56:31+5:30

Virat Kohli Pays Tributes To Security Personnel Killed In Action In Handwara Encounter | हंदवाड़ा एनकाउंटर: आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, विराट कोहली बोले- ये बलिदान नहीं भूलेंगे

हंदवाड़ा एनकाउंटर: आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, विराट कोहली बोले- ये बलिदान नहीं भूलेंगे

googleNewsNext
Highlightsहंवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद।विराट कोहली ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि।

उत्तर कश्मीर स्थित हंदवाड़ा के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए। सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

विराट कोहली ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ''जो किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्य को नहीं भूलते वे सच्चे नायक हैं। उनके बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। मैं सेना के जवानों और हंदवाड़ा में अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को नमन करता हूं। साथ ही उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और उनकी शांति की कामना करता हूं। जय हिंद।''

कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मियों की जान चली जाने पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने पूरे लगन से देश की सेवा की और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अथक कार्य किए। उनके परिजन और दोस्तों से सहानुभूति प्रकट करता हूं।’’ 

Open in app