कोहली के नाम हुई एक और उपलब्धि, लगातार दूसरे साल भी किया यह कमाल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हालिया समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं और दमदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है।

By सुमित राय | Updated: April 12, 2018 23:02 IST2018-04-12T23:02:25+5:302018-04-12T23:02:25+5:30

virat kohli named as wisden cricketers of the year | कोहली के नाम हुई एक और उपलब्धि, लगातार दूसरे साल भी किया यह कमाल

virat kohli named as wisden cricketers of the year

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हालिया समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं और दमदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोहली लगातार दूसरे साल 'विजडन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर' चुने गए हैं।

कोहली ने अपनी कप्तानी से टीम इंडिया को जीत दिलाया ही, अपनी बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा 2,818 रन बनाए। उन्होंने वर्ष 2016 में भी सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 

कोहली ने इस वर्ष दूसरे पायदान पर रहने वाले जोए रूट से 700 रन और तीसरे पायदान पर मौजूद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। इसी के साथ विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। सहवाग ने 2008 एवं 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में 76 की औसत से 1460 रन बनाए हैं, जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 75 की औसत से 1,059 रन अपने खाते में जोड़े हैं।

Open in app