विवियन रिचडर्स ने खुद से की कोहली की तुलना, कहा- जो मेरे पास था, वह कोहली के पास है

क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स ने कोहली के आक्रमकता की तारीफ की है और खुद से तुलना किया।

By सुमित राय | Published: June 03, 2019 4:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देविवियन रिचडर्स ने कहा है कि जो खेल और मानसिकता के लिहाज से जो उनके पास था, वह कोहली के पास भी है।रिचर्ड्स ने कहा, 'सुनील गावस्कर के बाद भारतीय क्रिकेट में सचिन आए, इसके बाद अब विराट हैं।'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट ग्राउंड पर अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई बार उन्हें इसके लिए आलोचना का भी शिकार होना पड़ता है। हालांकि क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स ने कोहली के आक्रमकता की तारीफ की है और खुद से तुलना किया। उन्होंने कहा है कि जो खेल और मानसिकता के लिहाज से जो उनके पास था, वह कोहली के पास भी है।

इंडिया टुडे सलाम क्रिकेट 2019 कॉन्क्लेव में विव रिचडर्स ने कहा, 'मुझे ऐसे लड़के पसंद हैं। लोग आक्रमकता (एरोगेंस) की बात करते हैं लेकिन यह अपने आप में यकीन करना होता है। यह अपने घर की चाभी अपने पास होने जैसा है। विराट में काफी कुछ ऐसा है, जो मुझे खुद के खेल की याद दिलाता है। जो उस समय मेरे पास था, वह अज विराट के पास है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे भारतीय बल्लेबाजी से हमेशा से प्यार रहा है। विराट को जो आत्मबल हासिल है, वह एक रात में नहीं मिलता। या तो इसे आपमें समाया गया है या फिर आपने इसके साथ ही जन्म लिया है। वह फाइटर हैं और किसी और से अधिक अपनी टीम की रक्षा करते हैं।'

कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड्स ने कहा, 'मुझे सुनील गावस्कर के खिलाफ खेलने का मौका मिला जो मुझे हमेशा से लगता था कि भारतीय बल्लेबाजी के गॉडफादर हैं। इसके बाद सचिन आए, इसके बाद अब विराट हैं।'

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरसुनील गावस्करभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या