Virat Kohli IND vs PAK: कोहली कोहिनूर हैं?, 3 साल खेलेंगे और 10-15 शतक और लगाएंगे, नवजोत सिंह सिद्धू बोले-चरित्र किसी संकट में नहीं बनता

Virat Kohli IND vs PAK: विराट कोहली ने पारी के दौरान वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 13:08 IST2025-02-24T13:07:10+5:302025-02-24T13:08:35+5:30

Virat Kohli IND vs PAK king Kohli is Kohinoor play for 3 years score 10-15 more centuries Navjot Singh Sidhu said Character is not formed in any crisis | Virat Kohli IND vs PAK: कोहली कोहिनूर हैं?, 3 साल खेलेंगे और 10-15 शतक और लगाएंगे, नवजोत सिंह सिद्धू बोले-चरित्र किसी संकट में नहीं बनता

Virat Kohli IND vs PAK

HighlightsVirat Kohli IND vs PAK: वनडे में 51वां विराट कोहली ने जड़ दिया। Virat Kohli IND vs PAK: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 82वां शतक हैं।Virat Kohli IND vs PAK: वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। 

Virat Kohli IND vs PAK: पिछले छह महीनों में विराट कोहली की दृढ़ता और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उनके नाबाद शतक को देखकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को लगता है कि भारत का यह स्टार बल्लेबाज अगले दो से तीन साल तक खेलना जारी रखेगा। कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए वनडे में अपना 51वां शतक जमाया, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सिद्धू ने जिओ हॉटस्टार पर कहा, ‘‘चरित्र किसी संकट में नहीं बनता है, यह प्रदर्शित होता है। वह जुनूनी खिलाड़ी है और यह शतक देखने के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अगले दो से तीन साल तक और खेलेगा तथा 10 या 15 शतक और लगाएगा।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘ किसी के लिए भी अंतिम अग्निपरीक्षा यह है कि वह प्रतिकूल समय से कैसे गुजरता है, वह प्रतिकूल परिस्थितियों को कैसे स्वीकार करता है। पिछले छह महीनों से इतना कुछ चल रहा था कि उन्होंने अपना क्षण चुना। पाकिस्तान के खिलाफ उनके इस शतक को लोग वर्षों तक याद रखेंगे।’’ सिद्धू ने कहा, ‘‘विराट कोहली जैसे क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार ही पैदा होते हैं। वह कोहिनूर हैं।’’

बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा, कोई भी कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता

पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दबाव में असाधारण धैर्य का शानदार परिचय दिया।

कोहली के नाबाद शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान दिखाया कि दबाव कैसे झेलना होता है और देश के लिए कैसे खेलना है।

अपनी बेहतरीन पारियों के जरिए विराट ने कई लोगों का दिल और देश के लिए मैच जीते हैं।’’ शुक्ला ने कहा, ‘‘कोहली का शतक शानदार था। जिस तरह से उन्होंने अपना शतक बनाया। जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की, वह कोई नहीं कर सकता।’’ कोहली का वनडे में यह 51वां शतक है, जिसमें सात चौके शामिल हैं।

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, ‘‘पूरा देश विराट के शतक का इंतजार कर रहा था। उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखने लायक शानदार पारी थी। आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भारत के अच्छे प्रदर्शन में आईपीएल ने अहम भूमिका निभाई है।’’

उम्मीद है कि अब कोई नहीं पूछेगा कि क्या विराट फॉर्म में हैं: राजकुमार शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की साहसिक पारी से बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज की फॉर्म पर अब सवाल उठने बंद हो जाएंगे। कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए वनडे में अपना 51वां शतक जमाया, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शर्मा ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘अब तो नहीं पूछोगे कि विराट फॉर्म में नहीं है।’’

कोहली ने इससे पहले वनडे में अपना आखिरी शतक नवंबर 2023 में लगाया था। पिछले कुछ वर्षों से बड़ी पारी नहीं खेल पाने के कारण इस स्टार बल्लेबाज की काफी आलोचना हो रही थी। शर्मा ने कहा कि कोहली कभी खराब फार्म में थे ही नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा कहता रहा हूं कि वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है और उसने आज यह फिर से साबित कर दिया।

वह हमेशा मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करता रहा है।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘वह पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने देश के लिए सबसे अधिक मैच जीते हैं।’’ मुझे उसे पर गर्व है कि उसने पूरे देश का गौरव बढ़ाया। हम सब बहुत खुश हैं कि उसने देश को जश्न मनाने का मौका दिया।’’’

Open in app