Highlightsसचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।विराट कोहली का शतक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में चौथा है। भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की।
Virat Kohli IND vs PAK: एक बार फिर पाकिस्तान पर भारी भारत? विराट कोहली ने बता दिया की क्यों किंग कहा जाता है। विराट कोहली ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के दौरान अपना 51वां एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने 43वें ओवर में मैच विजयी चौका लगाकर 111 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिससे भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की। कोहली का शतक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में चौथा है। इस प्रारूप में 50वां शतक वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान आया था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।
Virat Kohli IND vs PAK: आईसीसी टूर्नामेंट में कोहली बनाम पाकिस्तान के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार-
78*(61) कोलंबो, आरपीएस, वर्ल्ड टी20 2012
107(126) एडिलेड, वनडे विश्व कप, 2015
55*(37) कोलकाता ,वर्ल्ड टी20, 2016
82*(53) मेलबर्न, टी20 विश्व कप, 2022
100*(111) दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी, 2025
किसी अन्य खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट में एक ही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ तीन से अधिक प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीते हैं।
विराट के बल्ले ने एक बार फिर लिखी पाकिस्तान पर यादगार जीत की दास्तान
आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर कहर साबित होने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास को दोहराते हुए नाबाद शतक के साथ रविवार को इस बहुचर्चित मुकाबले में भारत को छह विकेट से जीत दिलाकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया । भारत की जीत तो दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी लेकिन कशमकश यह थी कि कोहली का शतक बनेगा या नहीं ।
और फिर आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया बल्कि फॉर्म में लौटकर विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी । जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी । खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया । अब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिये थे । तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई ।
और इसके साथ ही टीवी पर नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे । लगातार एक तरह से आउट होने, स्पिन के खिलाफ असहज होने और बड़ी पारी नहीं खेल पाने की कई चुनौतियों से उबरते हुए कोहली ने पुराने फॉर्म के दीदार कराये । इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया ।
पिछले कुछ अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने सही समय पर और सही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 111 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद सौ रन बनाये । वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाकर भारत को 42 . 3 ओवर में जीत तक पहुंचाया । दूसरी ओर 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है ।
एक बार फिर उसके लिये परेशानी का सबब रहे कोहली । इसी पारी में कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए । पाकिस्तान के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ एक बार फिर कोहली के सामने बेबस दिखे । कोहली ने लेग स्पिनर अबरार अहमद को भी बखूबी खेला और कोई जोखिम नहीं लिया ।