Virat Kohli IND vs PAK: 111 गेंद, 100 नाबाद रन और 7 चौके?, 45 बॉल पहले पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर!, सेमीफाइनल में टीम इंडिया?

Virat Kohli IND vs PAK: जीत के साथ भी भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गयी जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 06:24 IST2025-02-24T06:23:42+5:302025-02-24T06:24:40+5:30

Virat Kohli IND vs PAK 2025 king 111 balls, 100 unbeaten runs and 7 fours 45 balls first beat Pakistan and knock them out Champions Trophy | Virat Kohli IND vs PAK: 111 गेंद, 100 नाबाद रन और 7 चौके?, 45 बॉल पहले पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर!, सेमीफाइनल में टीम इंडिया?

file photo

Highlights242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।विराट कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली।सेमीफाइनल के लिए जगह तय करने वाले अहम मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना शानदार रहा।

Virat Kohli IND vs PAK: वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़कर पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत को जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने कहा कि सेमीफाइनल के लिए जगह तय करने वाले अहम मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना शानदार रहा। कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली जिससे भारत ने जीत के लिए मिले 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भी भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गयी जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

  

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ किसी महत्वपूर्ण मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा लग रहा है। इस मैच से सेमीफाइनल के लिए जगह दाव पर था। रोहित के आउट होने के बाद मेरा काम स्पष्ट था। मुझे बीच के ओवरों पर नियंत्रण बनाये रखना था। मुझे स्पिनरों के खिलाफ जोखिम नहीं लेना और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना था।’’

 

कोहली ने खुशदिल शाह के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ भारत को यादगार जीत दिलायी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पारी को आगे बढ़ने की गति से खुश था। मैं एकदिवसीय मैचों में इसी तरह खेलना पसंद करता हूं। मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है और मेरे लिए आलोचनाओं को दूर रख कर खेल पर ध्यान रखना जरूरी था।’’

कोहली ने इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे कर लिये । वह सचिन तेंदुलकर (18246 रन) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) के बाद सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । कोहली ने 287 पारियों में 14000 रन पूरे किये जबकि तेंदुलकर ने 350 और संगकारा ने 378 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था।

अपनी रणनीति के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अपने खेल की समझ है । मैं बाहरी शोर को दूर रखता हूं और अपनी ऊर्जा बनाये रखता हूं । इस तरह के मैचों को लेकर हाइप में बह जाना आसान है लेकिन मैं खुद से कहता रहा कि फील्डिंग करते समय मुझे अपना शत प्रतिशत देना है । यही वजह है कि मुझे इस पर गर्व है । जब आप अपने काम के प्रति फोकस रखते हैं तो सब कुछ सही होता है ।’’

कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के दौरान स्पष्टता महत्वपूर्ण है, जब गेंद में अच्छी गति होती है तो आपको रन बनाना होता है। शुभमन और श्रेयस बेहतरीन रहे हैं।

इन परिस्थितियों में हर किसी को अच्छी बल्लेबाजी खेलने का मौका मिला है, जो आने वाले मैचों में अच्छा संकेत होगा।’’ उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को होने वाले अगले मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ 36 साल की उम्र में एक सप्ताह की छुट्टी बहुत अच्छी होती है। इतना प्रयास करने के लिए मुझे बहुत कुछ करना पड़ता है।’’ 

Open in app