विराट कोहली को मिला 'इंस्टाग्राम अवॉर्ड', तस्वीर शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया

कोहली 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-2018 से एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले का जौहर दिखाते नजर आएंगे।

By विनीत कुमार | Updated: March 31, 2018 20:32 IST2018-03-31T20:13:15+5:302018-03-31T20:32:59+5:30

virat kohli got instagram award for most engaged account says thanks to fans | विराट कोहली को मिला 'इंस्टाग्राम अवॉर्ड', तस्वीर शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया

विराट कोहली को इंस्टाग्राम अवॉर्ड

क्रिकेट के मैदान से दूर इन दिनों आराम फरमा रहे विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है उन्हें 2017 के सबसे बिजी इंस्टाग्राम अकाउंट का अवॉर्ड दिया गया है। कोहली ने शनिवार को यह तस्वीर अपने फैंस के लिए शेयर की। कोहली टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने श्रीलंका में हुए टी20 निदाहास ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया था।

बहरहाल, कोहली ने तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'थोड़ा लेट हूं लेकिन आप सभी को मैं 2017 के सबसे बिजी इंस्टाग्राम अकाउंट का अवॉर्ड जीतने के बाद शुक्रिया कहना चाहता हूं। मेरे फैंस को शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मुझे प्यार और समर्थन दिया। आप सभी के कारण ही मैं हमेशा सही काम करने के लिए प्रेरित होता हूं और अब तक इतना कुछ हासिल करता आया हूं।'

कोहली ने साथ ही बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 2 करोड़ जा पहुंची है। बता दें कि कोहली 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-2018 से एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले का जौहर दिखाते नजर आएंगे। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं। टीम को अपना पहला मैच 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। 

Open in app