Ind vs Aus, 2nd ODI: विराट कोहली ने 40वें वनडे शतक में बना डाले ये 10 बड़े रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 250 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

By सुमित राय | Updated: March 6, 2019 11:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में करियर का 40वां शतक जड़ा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने 120 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली।विराट कोहली ने 107 गेंदों में नौ चौके की मदद से वनडे करियर का 40वां शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 250 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को 48.2 ओवर में 250 के स्कोर पर समेट दिया।

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 120 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए 116 रनों की पारी खेली। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली 48वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए।

1. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने 107 गेंदों में नौ चौके की मदद से वनडे करियर का 40वां शतक लगाया। इसके साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 शतक पूरे हो गए हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाए हैं।

2. विराट कोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक सचिन तेंदुलकर से 139 कम पारियों में पूरा किया। सचिन ने 335वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 216 पारियां खेली।

3. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 40 शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 30 साल और 212 दिन की उम्र में ऐसा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 33 साल और 142 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

4. कोहली का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ यह 7वां शतक है। इसी के साथ वह पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्‍होंने तीन टीमों के खिलाफ सात शतक लगाए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका के खिलाफ 8, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 7, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 5, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4, इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश के खिलाफ 3-3, पाकिस्‍तान के खिलाफ 2 और जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ एक शतक लगाया है।

5. कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 31वीं पारी खेलते हुए 7वां शतक जड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक सचिन ने लगाया है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 पारियों में 9 शतक जमाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 33 पारियों में 7 तो विंडीज बल्लेबाज डेसमंड हेंस ने 64 पारियों में 6 शतक जड़े हैं।

6. कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्‍तान दूसरा शतक जड़ा है। इसके साथ उन्‍होंने धोनी की बराबरी कर ली। वनडे क्रिकेट में कोहली ने कप्‍तान के तौर पर भारत के लिए 18वां शतक जड़ा है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते हुए उन्होंने 36 शतक जड़ा है।

7. कप्‍तान कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 शतक हो गए हैं। वर्ल्‍ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (100) के नाम है, जबकि रिकी पोंटिंग 71 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

8. अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 9 हजार रन भी पूरा किया। कोहली को इसके लिए इस पारी से पहले 22 रन की दरकार थी, जिसे उन्होंने 25 गेंदों में ही पूरा कर लिया।कोहली ने कप्तान के रूप में 9000 रनों का आंकड़ा महज 159 पारियों में हासिल किया, जो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है। उन्‍होंने पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। पोंटिंग ने 203 पारियों में कप्तान के रूप में 9 हजार रन पूरे किए थे।

9. कोहली ने अपनी सरजमीं पर 18वां शतक लगाया है, जबकि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने घरेलू मैदान पर 20 शतक लगाए हैं। इसके बाद हाशिम अमला (14), रिकी पोंटिंग (13) और रॉस टेलर (11) का नंबर आता है, जिन्‍होंने अपने मैदानों पर दम दिखाया है।

10. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में कोहली ने दस चौके जड़े और वनडे क्रिकेट में 1000 चौके पूरे कर लिए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा चौके सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं, जिन्होंने 2016 चौके लगाए हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग के नाम 1132 और सौरव गांगुली के नाम 1122 चौके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या