50 मिलियन फॉलोवर्स के साथ Instagram पर नंबर 1 इंडियन बने कोहली, जानिए पीएम मोदी, सलमान खान, अमिताभ बच्चन के हैं कितने फॉलोवर्स

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले भारतीयों की लिस्ट में विराट कोहली के बाद प्रियंका चोपड़ा हैं, जिन्हें 4.99 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

By सुमित राय | Published: February 18, 2020 12:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंस्टाग्राम पर कोहली 5 करोड़ फॉलोवर्स वाले पहले भारतीय बन गए हैं।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर 3.4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सिर्फ 1.4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहलीइंस्टाग्राम पर नंबर एक भारतीय बन गए हैं। इंस्टाग्राम पर कोहली 5 करोड़ फॉलोवर्स वाले पहले भारतीय बन गए हैं और इस मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके आसपास नहीं हैं।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले भारतीयों की लिस्ट में विराट कोहली के बाद प्रियंका चोपड़ा हैं, जिन्हें 4.99 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले भारतीयों की लिस्ट में कोहली और प्रियंका के बाद दीपिका पादुकोण का नंबर आता है, जिन्हें 4.41 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

नरेंद्र मोदी के 3.4 और बिग बी के 1.4 करोड़ फॉलोवर्स

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर 3.4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं, जो सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीयों में 8वें नंबर पर हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सिर्फ 1.4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। वहीं सलमान खान को 29.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीयों में टॉप 10 में भी नहीं हैं।

सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय

नंबरसेलीब्रिटीफॉलोवर्सफॉलोइंग
1विराट कोहली50.00 मिलियन148
2प्रियंका चोपड़ा49.88 मिलियन505
3दीपिका पादुकोण44.0 मिलियन113
4आलिया भट्ट43.0 मिलियन529
5श्रद्धा कपूर40.3 मिलियन430
6जैकलीन फर्नांडिस37.0 मिलियन850
7अक्षय कुमार36.4 मिलियन5
8नरेंद्र मोदी34.4 मिलियन0
9नेहा कक्कर32.6 मिलियन226
10अनुष्का शर्मा32.5 मिलियन232

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

विराट कोहली फिलहाल भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं और 21 फरवरी से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी करेंगे।कोहली ने अब तक 84 टेस्ट, 248 वनडे और 81 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 54.98 की औसत से 7202, वनडे में 59.34 की औसत से 11867 और टी-20 में 50.8 की एवरेज से 2794 रन बनाए हैं। कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाए हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीनरेंद्र मोदीअमिताभ बच्चनसलमान खानप्रियंका चोपड़ादीपिका पादुकोणइंस्टाग्राम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या