विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर तोड़े सभी रिकॉर्ड, 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर

विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या पार की है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 02, 2021 9:47 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर जड़ा अनूठा शतक।100 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने विराट कोहली।विराट कोहली के अलावा कोई भारतीय स्टार नहीं छू सका ये आंकड़ा।

क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इतिहास रच दिया है। यहां कोहली ने 'अनूठा शतक' जड़ा है, जिसके लिए खुद आईसीसी ने उन्हें बधाई दी है।

इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले एकमात्र क्रिकेटर

दरअसल विराट कोहली दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या पार कर ली। आईसीसी ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटक अकाउंट पर दी है।

आरसीबी ने दी कप्तान को बधाई

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने इस मौके पर टीम के कप्तान विराट कोहली को बधाई दी है। आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस उपब्लधि के बारे में लिखा है।

इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय

बता दें कि इसके साथ ही विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय भी बन चुके हैं। भारत में किसी अन्य खिलाड़ी, बॉलीवुड स्टार या फिर राजनेता के इतने फॉलोअर्स नहीं हैं।

विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर

विराट कोहली 90 टेस्ट की 152 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7490 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 25 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 251 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 12040 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 60 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 84 मुकाबलों में 25 अर्धशतक की मदद से 2928 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईसीसीइंस्टाग्राम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या