Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की जीत में चमके मनीष पांडे-केएल राहुल, छत्तीसगढ़ को मिली 79 रन से हार

By भाषा | Published: October 02, 2019 7:04 PM

Open in App

कप्तान मनीष पांडे और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की शानदार पारियों से कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में बुधवार को छत्तीसगढ़ को 79 रन से हराया। कर्नाटक ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर राहुल के 81 और पांडे के नाबाद 142 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 285 रन बनाये और इसके बाद छत्तीसगढ़ को 44 ओवरों में 206 रन पर ढेर कर दिया। छत्तीसगढ़ की तरफ से अमनदीप खरे ने 43 और शशांक चंद्राकर ने 42 रन बनाये।

कर्नाटक के लिये एम प्रसिद्ध कृष्णा ने 31 रन देकर तीन, श्रेयस गोपाल ने 53 रन देकर तीन और रोनित मोरे ने 52 रन देकर दो विकेट लिये। ग्रुप ए के ही एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने आंध्र को 153 रन से करारी शिकस्त दी। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ व्यास के नाबाद 124 रन और विश्वराज जडेजा के 82 रन की मदद से तीन विकेट पर 298 रन बनाये और इसके बाद आंध्र को 145 रन पर आउट कर दिया। जयदेव उनादकट ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये।

इस बीच झारखंड ने 36 ओवर के मैच में केरल पर पांच रन की रोमांचक जीत दर्ज की। झारखंड ने कुमार देवब्रत (54) और सौरभ तिवारी (49) की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 258 रन बनाये। केरल की टीम सचिन बेबी (60) और विष्णु विनोद (56) के अर्धशतकों के बावजूद 253 रन पर आउट हो गयी। झारखंड की तरफ से अनुकूल राय ने 31 रन देकर चार और उत्कर्ष सिंह ने 38 रन देकर चार विकेट लिये।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीमनीष पाण्डेयकेएल राहुलभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या