विजय शंकर और एम कौशिक गांधी की शतकीय पारी की बदौलत तमिलनाडु ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के पहले मैच में गुजरात को 76 रनों से हरा दिया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 311 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 45.1 ओवरों में 235 रनों पर सिमट गई।
तमिलनाडु की ओर से शंकर (100) और गांधी (127) के बीच 219 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। गुजरात की ओर से भार्गव मेरई ने सबसे अधिक 101 रन बनाए।
महाराष्ट्र से हारा बंगाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम ने अभिमन्यु ईश्वरन (103) की बदौलत 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 293 रन बनाए। कप्तान मनोज तिवारी ने भी 80 रन बनाए। हालांकि, इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद बंगाल को हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र ने बंगाल द्वारा रखे गए लक्ष्य को 45.5 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर हासिल किया। महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 125 रनों की पारी खेली।
दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को हराया
उन्मुक्त चंद (116) की बदौलत ने दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 307 रन बनाए। जवाब में उमंग शर्मा के 102 रनों के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम 252 रनों पर सिमट गई। दिल्ली के गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने 34 रन देकर 4 विकेट चटके।
मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराया
चेन्नई में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 332 रन बनाए। मुंबई के लिए सुर्यकुमार यादव ने नाबाद 134 रन और जय बिष्टा ने 90 रन बनाए। इसके जवाब में मध्य प्रदेश की पूरी टीम 46.1 ओवर में 258 पर सिमट गई। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 4 और ध्रुमिल मटकार ने तीन विकेट झटके।