Vijay Hazare Trophy: आंध्र प्रदेश को हराकर छत्तीसगढ़ ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

By भाषा | Published: September 29, 2019 8:13 PM

Open in App

छत्तीसगढ़ ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में रविवार को आंध्र को 56 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पिछले मैच में गत चैम्पियन मुंबई को हराने वाली छत्तीसगढ़ की टीम ने अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में शशांक चंद्राकर (54) और आशुतोष सिंह (75) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 268 रन बनाने के बाद आंध्र की पारी को 46.5 ओवर में 212 रन पर समेट दिया।

छत्तीसगढ़ की जीत के नायक शशांक सिंह रहे जिन्होंने 25 गेंद में 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद गेंद से कमाल करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। आंध्र के लिए डीबी प्रशांत कुमार ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये लेकिन उन्हें टीम के दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

अलूर में ही खेले गये ग्रुप के दूसरे मुकाबले में केरल ने हैदराबाद को 62 रन से हराया। केरल की टीम 50 ओवर में नौ विकेट 227 रन ही बना पायी लेकिन हैदराबाद के लिये यह स्कोर भी काफी साबित हुआ। केएम आसिफ ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उन्होंने 34 रन देकर चार विकेट लिये।

ग्रुप के तीसरे मुकाबले में आदित्य कौशिक (117) की शतकीय पारी के दम पर गोवा ने झारखंड को 42 रन से हराया। गोवा ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन बनाने के बाद झारखंड की पारी को 224 रन पर समेट दिया। झारखंड के लिए राहुल शुक्ला ने 33 रन देकर छह विकेट लिये जबकि इशान किशन (43) और अनुकूल राय (40) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। गोवा के दर्शन मिसल ने 35 रन देकर चार विकेट लिये।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसईशान किशन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या