Vijay Hazare Trophy 2024-25: 78 गेंद, 134 रन, 16 चौके और 6 छक्के, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से पहले किशन के खोले हाथ, मणिपुर गेंदबाज को तोड़ा

Vijay Hazare Trophy 2024-25: टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। गेंदबाजों पर आक्रामक आक्रमण किया और केवल 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 24, 2024 09:58 IST2024-12-24T09:56:41+5:302024-12-24T09:58:09+5:30

Vijay Hazare Trophy 2024-25 ishan kishan 78 balls 134 runs 16 fours 6 six Jharkhand won by 8 wkts Kishan hands Champions Trophy IPL Manipur bowler was broken | Vijay Hazare Trophy 2024-25: 78 गेंद, 134 रन, 16 चौके और 6 छक्के, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से पहले किशन के खोले हाथ, मणिपुर गेंदबाज को तोड़ा

file photo

Highlights झारखंड केवल 28.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।171.79 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इशान किशन की पारी में 16 चौके और छह छक्के शामिल थे।

Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी मैच 2024-25 में इशान किशन ने मणिपुर के खिलाफ जमकर रन बरसाए। विजय हजारे ट्रॉफी में जलवा बिखेरा। विकेटकीपर बल्लेबाज और झारखंड के कप्तान ने सिर्फ 78 गेंदों में 134 रन बनाए। इस दौरान 16 चौके और 6 छक्के मारे। टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। गेंदबाजों पर आक्रामक आक्रमण किया और केवल 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। किशन की पारी में 16 चौके और छह छक्के शामिल थे। 171.79 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। झारखंड केवल 28.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद 148 रन की मदद से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में सेना को नौ विकेट से हराया जबकि उत्कर्ष सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन और ईशान किशन के 134 रन से झारखंड ने मणिपुर को आठ विकेट से मात दी । गायकवाड़ ने अपनी 74 गेंद की पारी में 11 छक्के और 16 चौके जड़े ।

सेना के 48 ओवर में 204 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । महाराष्ट्र के लिये प्रदीप ढाडे और सत्यजीत बछाव ने तीन तीन विकेट लिये। झारखंड की जीत में चमके ईशान और उत्कर्ष भारतीय टीम से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज किशन के 78 गेंद में 134 रन और उत्कर्ष सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन से झारखंड ने जयपुर में खेले गये मैच में मणिपुर को आठ विकेट से हराया । ईशान ने अपनी पारी में 16 चौके और छह छक्के जड़े। वहीं उत्कर्ष ने छह ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि 64 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाये।

मुंबई ने हैदराबाद पर जीत दर्ज की अथर्व अंकोलेकर के चार विकेट और तनुष कोटियान के दो विकेट की मदद से मुंबई ने अहमदाबाद में खेले गये हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में हैदराबाद को तीन विकेट से हराया। अंकोलेकर ने 55 रन देकर चार विकेट लिये जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो मैचों के लिये भारतीय टीम से जुड़ने जा रहे कोटियान ने 38 रन देकर दो विकेट लिये।

हैदराबाद की टीम 38.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। तन्मय अग्रवाल ने 64 और अरावेली अवनीश ने 52 रन बनाये । जवाब में कोटियान के 39 और श्रेयस अय्यर के 20 गेंद में 44 रन की मदद से मुंबई ने 25 . 2 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाये । दिल्ली के लिये सैनी और शोकीन का शानदार प्रदर्शन हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी के चार विकेट और रितिक शोकीन के तीन विकेट की मदद से दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 79 रन से मात दी। दिल्ली की टीम 48.4 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई जिसमें अनुज रावत ने 78 रन की पारी खेली।

जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 37 . 1 ओवर में 132 रन पर आउट हो गई। इसी ग्रुप में बड़ौदा ने बड़े स्कोर वाले मैच में केरल को 62 रन से हरा दिया। बड़ौदा ने निनाद राठवा (99 गेंद में 136 रन) , पार्थ कोहली (87 गेंद में 72 रन) और कप्तान कृणाल पंड्या (54 गेंद में 82 रन) की पारियों के दम पर 403 रन बनाये। जवाब में केरल की टीम 341 रन पर आउट हो गई। रोहन कुन्नुमल ने 64, अहमद इमरान ने 51 और अजहरूद्दीन ने 58 गेंद में 104 रन बनाये।

Open in app