Lok Sabha Election 2024 LIVE: पहले चरण की वोटिंग में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, पढ़ें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां

By संदीप दाहिमा | Published: April 19, 2024 06:54 AM2024-04-19T06:54:44+5:302024-04-25T21:07:42+5:30

Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 की पहले चरण की वोटिंग आठ केंद्रीय मंत्रियों- नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और एल मुरुगन, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों त्रिपुरा के बिप्लब कुमार देब और अरुणाचल प्रदेश के नबाम तुकी समेत तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन की सीटें भी दांव पर होंगी।

Lok Sabha Election 2024 LIVE First Phase of Voting in Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Rajasthan, Manipur, bihar, meghalaya, Jammu and Kashmir, Tamil Nadu, West Bengal, Maharashtra | Lok Sabha Election 2024 LIVE: पहले चरण की वोटिंग में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, पढ़ें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां

Lok Sabha Election 2024 LIVE: पहले चरण की वोटिंग में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, पढ़ें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां

Highlights2024 Lok Sabha Election Updates: लोकसभा चुनाव 2024 लाइव अपडेटLok Sabha Election 2024 Live Updates: पहले चरण की वोटिंग शुरूElections 2024 Live Updates: मतदान 2024 लाइव अपडेटLok Sabha Polls 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण आज 19 अप्रैल 2024 से शुरू

Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 की पहले चरण की वोटिंग शुरू, पहले चरण की वोटिंग में आठ केंद्रीय मंत्रियों- नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और एल मुरुगन, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों त्रिपुरा के बिप्लब कुमार देब और अरुणाचल प्रदेश के नबाम तुकी समेत तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन की सीटें भी दांव पर होंगी। 2019 में, यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं।पहले चरण में तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में एक-एक सीट पर मतदान होगा।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है। नकुल नाथ भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। 

राजस्थान में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है। जनता अपना जनादेश देगी नई सरकार को बनाने का। वोटरों में बड़ा भारी उत्साह है।

LIVE

Get Latest Updates

05:50 PM

गुवाहाटी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार बिजुली कालिता मेधी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने विश्वास जताया कि पार्टी पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतकर इस सीट पर अपना प्रतिनिधित्व बरकरार रखेगी। सरमा ने मेधी के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज लोगों का उत्साह भाजपा और हमारे उम्मीदवार के लिए समर्थन को दर्शाता है। यह हमारे लिए बड़े उत्साह की बात है।’’

05:29 PM

गौतमबुद्ध नगर (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हम अपने नौजवानों को कह रहे हैं कि जब INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा तो उसी दिन ये अग्निवीर योजना योजना को हम खत्म कर देंगे और जैसे पहले फौज की पक्की नौकरी होती थी वैसे ही हम उसी को लागू करने का काम करेंगे।.."

 

04:38 PM

पूर्व बर्धमान, पश्चिम बंगाल: भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कूच बिहार में चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर पूछे जाने पर कहा, "...कूच बिहार में लोगों को डराने की कोशिश हो रही है... लेकिन इसका कोई असर नहीं होगा, मतदान अच्छे से होगा..."

04:37 PM

डिंडीगुल (तमिलनाडु): लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में एक 102 वर्षीय महिला ने रेड्डीआर्चत्रम में अपना वोट डाला।

03:28 PM

मणिपुर: इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया। मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया: इंफाल पूर्वी डीसी

लोगों द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाने पर हुए हंगामे के बाद कुल 5 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है, जिनमें से 2 पूर्वी इंफाल में और 3 पश्चिमी इंफाल में हैं: मतदान अधिकारी

 

03:26 PM

पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार अपराह्न दोपहर एक बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के पात्र हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न एक बजे तक कूचबिहार में 50.69 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 50.65 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 51.58 प्रतिशत मतदान हुआ।’’ तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

03:25 PM

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं सुन रही हूं कि कुछ लोग यहां कह रहे हैं कि हम INDIA गठबंधन हैं, हमें वोट दें। मैं उन्हें बता दूं कि INDIA गठबंधन दिल्ली में है यहां नहीं, यहां कांग्रेस, CPM INDIA गठबंधन न करें। TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना। यहां और किसी पार्टी को वोट देना मतलब भाजपा को और शक्तिशाली करना है..."

02:00 PM

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को मतदाताओं से अपील की कि वे राज्य के मूल निवासियों को बचाने और इसकी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए वोट डालें। सिंह ने लुवांगसंगबाम ममांग लेइकाई में अपना वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इनर मणिपुर में भाजपा के उम्मीदवार टी. बसंत सिंह और आउटर मणिपुर के लिए एनपीएफ (नगा पीपुल्स फ्रंट) के के. टिमोथी जिमिक निश्चित रूप से जीतेंगे और केंद्र में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेतृत्व वाली राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार बनाने में योगदान देंगे।’’ सिंह ने कहा, ‘‘मैं मणिपुर के लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट डालें और राज्य की मूल आबादी को बचाने तथा साथ ही राज्य की अखंडता की रक्षा करने और जल्द से जल्द शांति लाने में योगदान दें।’’

01:15 PM

महाराष्ट्र की हॉट सीट बारामती लोकसभा पर पूरे देश की नजर है। यहां सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार से है। यह लड़ाई उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शरद पवार के बीच प्रतीकात्मक लड़ाई है। सुनेत्रा पवार अजित पवार की पत्नी हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला इस बार चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी से है।

https://www.lokmatnews.in/maharashtra/maharashtra-lok-sabha-election-2024-sunetra-pawar-reveals-rs-1256-crore-wealth-in-nomination-affidavit-b659/

01:13 PM

पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिहाज से संवेदनशील कूचबिहार निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के साथ ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तीन संसदीय सीटों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गयीं। टीएमसी और भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी क्रमश: 80 तथा 39 शिकायतें दर्ज करायी हैं। ज्यादातर शिकायतें कूचबिहार और अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से दर्ज करायी गयी हैं।

01:12 PM

जयपुर: मतदान करने के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, "NDA के 400 पार, भाजपा के 370 और राजस्थान में मिशन 25...माहौल भरोसे का है, देश के भविष्य का है। सभी को एक स्थायी सरकार चाहिए, विजन वाली सरकार चाहिए। जिस सरकार ने काम किया, वो सरकार चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे...कांग्रेस अपनी ताकत पर राजस्थान की 25 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ पा रही..."

 

01:12 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "आज पहले चरण के लिए 13,588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई की गई। मॉक पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ...सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ...अभी तक सभी 13,588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है...जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राज्य का मतदान प्रतिशत लगभग 15% था और 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 30.46% है...कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है..."

01:11 PM

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

01:10 PM

मध्य प्रदेश: बालाघाट मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय धीमर टोला में नवविवाहित दुल्हन ने शादी की जोड़े में वोट डाला।

01:10 PM

गरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "वोट डालकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सभी को वोट डालना चाहिए...मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।"

12:44 PM

हरेंद्र सिंह मलिक ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा

12:43 PM

Lok Sabha Election 2024

12:43 PM

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र चुनाव हो रहा"

12:42 PM

चिराग पासवान ने जमुई के जनता के लिए संदेश दिया

12:41 PM

अभिनेता और तमिलागा वेट्री कज़गम के अध्यक्ष विजय ने चेन्नई में वोट डाला

12:40 PM

नागपुर में ज्योति आम्गे ने वोट डाला

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-election-2024-world-shortest-woman-jyoti-amge-casts-vote-in-nagpur-watch-video-b668/

12:40 PM

केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने वोट डाला

11:34 AM

नागपुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने वोट डाला।

11:30 AM

बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने डाला वोट

11:30 AM

महाराष्ट्र: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने आज नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

11:30 AM

डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, ''लोकतंत्र का उत्सव शुरू हो गया है"

11:29 AM

जेपी नड्डा ने डाला वोट

11:27 AM

नागालैंड में वोटिंग जारी

10:42 AM

West Bengal Lok Sabha Election 2024

https://www.lokmatnews.in/india/west-bengal-lok-sabha-election-2024-violence-in-bengal-during-voting-clash-between-tmc-bjp-workers-in-cooch-behar-b668/

10:42 AM

Jammu- Kashmir Lok Sabha Election 2024

10:36 AM

तमिलनाडु: अभिनेता और MNM प्रमुख कमल हासन ने चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

10:35 AM

गंगटोक: सिक्किम विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपना मतदान किया।

10:35 AM

गरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "वोट डालकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सभी को वोट डालना चाहिए...मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।"

10:14 AM

बिहार के पूर्व सीएम और गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने क्या कहा

10:13 AM

अभिनेता धनुष ने डाला अपना वोट

10:13 AM

Lok Sabha Elections 2024: जानें राहुल गांधी ने क्या कहा

10:12 AM

अजित कुमार ने तिरुवन्मियूर में वोट डाला

10:12 AM

Lok Sabha Elections 2024 1st Phase Voting: आज 21 राज्यों की 10 लोकसभा सीटों पर टिकी सबकी नजर, जानें क्या है खासियत

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-elections-2024-1st-phase-voting-today-everyone-eyes-are-on-top-10-lok-sabha-seats-of-21-states-know-what-is-the-specialty-b668/

09:57 AM

Lakshadweep Lok Sabha Election 2024 LIVE:

09:56 AM

अरुणाचल प्रदेश में 6.44%, सिक्किम में 7.90% मतदान हुआ

09:56 AM

Lok Sabha Election 2024 LIVE: बाबा रामदेव ने डाला वोट

09:50 AM

ब्लॉग: महिला वोट बैंक को लुभाने की दौड़

https://www.lokmatnews.in/blog/india/lok-sabha-elections-2024-race-to-woo-the-women-vote-bank-b668/

09:41 AM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पहले चरण के मतदान पर समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. एसटी हसन का कहना है

09:40 AM

कांग्रेस सांसद और जोरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौरव गोगोई ने जोरहाट के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

09:40 AM

केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल कहते हैं

09:40 AM

कांग्रेस सांसद और जोरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौरव गोगोई ने क्या कहा

09:39 AM

सीएम स्टालिन ने कहा, "मुझे वोट डालने पर गर्व है

09:38 AM

जानें बीजेपी के अन्नामलाई ने क्या कहा

09:37 AM

सीएम भजनलाल शर्मा ने वोटिंग को लेकर कहा...

09:36 AM

केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

09:36 AM

मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी वोट डालने पहुंचे

09:35 AM

Lok Sabha Election 2024

09:34 AM

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वोट डालने की अपील की

09:34 AM

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज देहरादून के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोट डाला

09:33 AM

आज आम चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया

09:32 AM

Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024

09:32 AM

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल पूर्व के लुवांगसांगबाम ममांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

09:31 AM

Lok Sabha Elections 2024

09:31 AM

Lok Sabha Election 2024: सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने सबसे पहले वोट डाला

09:30 AM

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

09:29 AM

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा- "हमें पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है"

09:28 AM

Lok Sabha Elections 2024 भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

09:28 AM

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग? किस राज्य में कितनी सीटों पर मुकाबला, जानें यहां

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-elections-2024-when-will-voting-take-place-in-the-first-phase-contested-on-how-many-seats-in-which-state-know-here-b668/

09:27 AM

Lok Sabha Elections 2024: एक्टर रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोट, तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-elections-2024-actor-rajinikanth-casts-his-vote-in-chennai-voting-continues-on-39-lok-sabha-seats-in-tamil-nadu-b668/

09:27 AM

Lok Sabha Election 2024 LIVE

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-elections-2024-first-phase-of-voting-tomorrow-102-lok-sabha-seats-1663-crore-voters-187-lakh-polling-stations-b628/

09:26 AM

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से की रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-elections-2024-first-phase-of-voting-begins-prime-minister-narendra-modi-appeals-to-people-to-vote-in-record-numbers-b639/

09:26 AM

Lok Sabha Elections 2024: आज है पहले चरण की वोटिंग

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-elections-2024-today-is-charans-voting-the-fate-of-many-big-names-will-be-captured-in-evm-know-which-famous-faces-reputation-is-at-stake-b639/

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे