Vijay Hazare Trophy: रविकुमार समर्थ ने खेली कप्तानी पारी, 16 बाउंड्री के दम पर जड़े नाबाद 158 रन

रविकुमार समर्थ ने बिहार के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने कुल 16 बाउंड्री ठोकी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 22, 2021 02:31 PM2021-02-22T14:31:03+5:302021-02-22T14:43:40+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Karnataka vs Bihar: Ravikumar Samarth 158 runs in 144 balls | Vijay Hazare Trophy: रविकुमार समर्थ ने खेली कप्तानी पारी, 16 बाउंड्री के दम पर जड़े नाबाद 158 रन

Vijay Hazare Trophy: रविकुमार समर्थ ने खेली कप्तानी पारी, 16 बाउंड्री के दम पर जड़े नाबाद 158 रन

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक ने बनाए 354 रन। रविकुमार समर्थ ने बनाए नाबाद 158 रन।रविकुमार समर्थ ने 144 गेंदों में जड़ी 16 बाउंड्री।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Karnataka vs Bihar, Round 2, Elite Group C: विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के एलीट ग्रुप सी मैच में 22 फरवरी को कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ ने कप्तानी पारी खेली, जिसके दम टीम ने बिहार को जीत के लिए विशाल टारगेट दिया। इस दौरान रविकुमार ने 144 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 158 रन की पारी खेली।

कर्नाटक को सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई दमदार शुरुआत

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कर्नाटक टीम को सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत दिलाई। समर्थ और देवदत्त पड्डिकल के बीच पहले विकेट के लिए 29.3 ओवरों में 153 रन की साझेदारी हुई। पड्डिकल 98 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 97 रन बनाकर आउट हुए।

रविकुमार समर्थ-सिद्धार्थ के बीच 171 रन की साझेदारी

इसके बाद समर्थ ने सिद्धार्थ के साथ दूसरे विकेट के लिए 171 रन जुटाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। सिद्धार्थ 55 बॉल में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन तब तक ऊपरी क्रम ने अपना काम कर दिया था।

रविकुमार समर्थ 158 रन बनाकर नाबाद, कर्नाटक ने बनाए 354 रन

समर्थ ने अंत तक नाबाद रहते हुए दूसरे छोर पर खूंटा जमाए रखा, जिसके दम पर कर्नाटक ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 354 रन बनाए। बिहार की ओर से अनुज राज को 2, जबकि राहुल कुमार को 1 विकेट हाथ लगा।

Open in app