विजय हजारे वनडे ट्रॉफीः 3 मैच, 3 जीत और 12 अंक के साथ ग्रुप-सी में टॉप पर मुंबई, छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया, प्लेयर ऑफ द मैच ठाकुर ने 5 ओवर में 13 रन देकर झटके 4 विकेट

Vijay Hazare ODI Trophy: मुंबई तीन मैचों में इतनी ही जीत से 12 अंक के साथ ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष पर है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2025 16:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ की टीम शुरुआती झटकों से कभी नहीं उबरी।टीम 38.1 ओवर में 142 रन पर आउट हो गयी। छत्तीसगढ़ ने आखिरी छह विकेट 27 रन के अंदर गंवा दिये।

Vijay Hazare ODI Trophy: कप्तान शारदुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से मुंबई ने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में सोमवार को यहां छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद शारदुल ने सुबह में तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए पांच ओवर के अंदर छत्तीसगढ़ का स्कोर चार विकेट पर 10 रन कर दिया। कप्तान अमनदीप खरे (63) और अजय मंडल (46) के बीच पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी के बावजूद छत्तीसगढ़ की टीम शुरुआती झटकों से कभी नहीं उबरी।

टीम 38.1 ओवर में 142 रन पर आउट हो गयी। शारदुल ने खेल के शुरुआती आधे घंटे में छत्तीसगढ़ के खिलाफ कहर बरपाया तो वहीं वामहस्त स्पिनर शम्स मुलानी ने आखिरी छह में से पांच विकेट झटक कर छत्तीसगढ़ की पारी को सस्ते में समेटने में योगदान दिया। मुलानी ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे छत्तीसगढ़ ने आखिरी छह विकेट 27 रन के अंदर गंवा दिये।

अंगकृष रघुवंशी (66 गेंदों पर 68 नाबाद) और अनुभवी सिद्धेश लाड (42 गेंदों पर 48 नाबाद) ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन की अटूट साझेदारी कर महज 24 ओवरों में ही मुंबई को नौ विकेट से एकतरफा जीत दिला दी। मुंबई को एकमात्र झटका ईशान मूलचंदानी के आउट होने से लगा जो 19 रन बनाकर हर्ष यादव की गेंद पर आउट हुए। मुंबई तीन मैचों में इतनी ही जीत से 12 अंक के साथ ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष पर है।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीछत्तीसगढ़शार्दुल ठाकुरमुंबईरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या