Team India Victory Parade Video: जब जीत लड़कर मिली हो तो जश्न भी शानदार ही होता है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला मुंबई में, यहां पर टीम इंडिया को देखने के लिए फैंस का सैलाब उमड़ा। यहां पर जुगनू की तरह फैंस चमक रहे थे। मरीन ड्राइव पर चारों तरफ सिर्फ फैंस ही फैंस नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर भी कई फोटो और वीडियो वायरल हुई।
टीम इंडिया के खिलाड़ी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, सिराज हाथ में विश्व कप की ट्रॉफी लेकर फैंस का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
सभी बेहद खुश थे, और इतनी तादाद में फैंस को देखकर भावुक भी हुए। मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो चला। बस में सवार थे टीम इंडिया के खिलाड़ी, साथ में उनके चल रहे यह भारतीय फैंस।
गजब का नजारा पूरा देश देख रहा था। मरीन ड्राइव पर युवाओं ने टीम इंडिया के लिए गीत गाए और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए। वानखेड़े में जश्न, नाचे चैंपियंस वानखेड़े में जश्न के बीच, बीसीसीआई ने विश्व विजेता खिलाड़ियों के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में ढोल की धुन पर थिरके।
इसके बाद टी-20 विश्व कप 2024 विजेता टीम इंडिया ताज होटल पहुंची।जीत लिया टीम इंडिया ने खिताब 29 जून को वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने 17 साल बाद क्रिकेट फैंस को तोहफा दिया। क्रिकेट फैंस के साथ पूरा देश अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद हुआ।
दरअसल, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में आयोजित टी ट्वेंटी विश्व कप में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत की इस जीत ने जहां 17 साल का ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म किया वहीं, टीम ने दिखा दिया की वह आईसीसी इवेंट में सिर्फ अच्छा प्रदर्शन ही नहीं बल्कि, ट्रॉफी भी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है। टीम की जीत के बाद इंडियन टीम एयर इंडिया के विमान में सवार होकर वेस्टइंडीज से गुरुवार को भारत लौटी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, सहित अन्य खिलाड़ी खुद को नाचने से रोक नहीं पाए। इसके बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मिले। यहां पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बारी बारी रूबरू हुए। यहां से टीम का अगला टारगेट मुंबई था। जहां फैंस का सैलाब उमड़ा हुआ था। सुबह से ही मरीन ड्राइव पर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था।