Video: मैच के दौरान प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ रखकर मैदान में घुसा नग्न शख्स, देखें वायरल हो रहा वीडियो

पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच हो रहे मैच के दौरान एक शख्स मैदान में नग्न अवस्था में मोबाइल हाथ में लेकर दौड़ने लगा।

By अनुराग आनंद | Updated: December 28, 2020 11:29 IST2020-12-28T09:01:35+5:302020-12-28T11:29:42+5:30

Video: Naked man entered the field with his hands on private parts during the match, watch the video going viral | Video: मैच के दौरान प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ रखकर मैदान में घुसा नग्न शख्स, देखें वायरल हो रहा वीडियो

क्रिकेट मैच के दौरान शख्स नग्न अवस्था में मैदान पर दौड़ने लगा (सोशल मीडिया ट्विटर फोटो)

Highlightsइस दौरान मैदान पर एक तरह से नाटकीय स्थिति देखने को मिल रहा था। जब तक कि उसे गार्ड द्वारा पकड़ कर नियंत्रित किया जाता वह मैदान में दौड़ता रहा।

नई दिल्ली: माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टेस्ट मैच के पहले दिन एक नग्न व्यक्ति ने मैदान में घुसकर खेल का बाधित किया। शख्स अपने प्राइवेट पार्ट्स पर एक हाथ रखकर मैदान में भागने लगा जिसके बाद सुरक्षा गार्ड्स ने उसे पीछे से धक्का देकर गिराया और उसपर काबू पाया।

डेली मेल के मुताबिक, शख्स ने मैच के दौरान मैदान पर दौड़ते हुए अपना नग्न अवस्था में दौड़ने का सेल्फी वीडियो भी बनाया है। बता दें कि वह शख्स दौड़ते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के सामने नग्न अवस्था में भागने गया, जब तक कि उसे गार्ड द्वारा पकड़ कर नियंत्रित किया जाता वह मैदान में दौड़ता रहा।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान के सुरक्षा गार्डों ने हाथ में मोबाइल लेकर सेल्फी ले रहे इस नग्न व्यक्ति को उछलकर पकड़ा। इस दौरान मैदान पर एक तरह से नाटकीय स्थिति देखने को मिल रहा था। 

वायरल वीडियो पर देखें लोगों की प्रतिक्रिया-

Open in app