Video: ड्रेसिंग रूम में मस्ती कर रहे थे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, अचानक आ गया नीता अंबानी का कॉल

मुंबई इंडियंस की टीम जब ड्रेसिंग रूम में थी, तभी नीता अंबानी का कॉल आ गया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 07, 2020 5:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस ने राजस्थान को दी मात।किरोन पोलार्ड-अनुकूल राय ने लपके शानदार कैच।नीता अंबानी ने फोन पर दी टीम को बधाई।

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 20वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 57 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान 18.1 ओवरों में महज 136 रन पर सिमट गई।

राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद जब टीम ड्रेसिंग रूम में थीं, तो फ्रेंचाइजी की मालकिन नीता अंबानी ने फोन करके खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मुकाबले में किरोन पोलार्ड समेत अनुकूल राय ने शानदार कैच लपके थे, जिसके चलते नीता अंबनी ने उनसे पूछा कि ऐसा बेहतरीन कैच लपककर उन्हें कैसा लगा? 

मुंबई इंडियंस ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसने नीता अंबानी समेत सभी खिलाड़ी जोर-जोर से चीयर करते नजर आए।

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई का विशाल स्कोर 

पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा ने 4.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को राजस्थान के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने तोड़ा, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की 5वीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक (23) को आउट किया। 

सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ 76 रन की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। यादव ने 47 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 19 बॉल में 30 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से श्रेयस गोपाल को 2, जबकि आर्चर-त्यागी को 1-1 विकेट हाथ लगा।

बुमराह का 'चौका', मुंबई ने जीता मैच 

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को महज 12 रन पर तीसरा झटका लग चुका था। यहां से जोस बटलर ने एक छोर को संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। बटलर ने 44 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। जब ये बल्लेबाज आउट हुए तब तक टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन ही बनाए थे। हालांकि बटलर के अलावा जोफ्रा आर्चर ने 11 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 24 रन बनाए, लेकिन टीम 136 से आगे नहीं बढ़ सकी। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, जबकि बोल्ट और पैटिनसन ने 2-2 विकेट झटके।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसनीता अंबानीराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या