Video: डिविलियर्स ने लगाया IPL 2018 का सबसे लंबा छक्का, गेंद चली गई स्टेडियम के बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का सबसे यादगार छक्का लगाया एबी डिविलियर्स ने, जो 111 मीटर लंबा था।

By सुमित राय | Updated: April 26, 2018 16:48 IST

Open in App

आईपीएल 2018 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजो ने जमकर रन बनाए और छक्कों की बारिश की। बैंगलोर की ओर से पहले डिविलियर्स और डिकॉक ने छक्कों की बारिश की और फिर चेन्नई की ओर से धोनी और रायुडू ने उनकी बराबरी की। लेकिन पूरे मैच का सबसे यादगार छक्का लगाया एबी डिविलियर्स ने, जो 111 मीटर लंबा था।

बैंगलोर की पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर गेंदबाजी कर रहे और बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हीं के हमवतन एबी डिविलियर्स। पारी की 11वें ओवर की चौथी गेंद इमरान ताहिर ने थोड़ी सी ओवरपिच डाली और इस पर डिविलियर्स कहां चूकने वाले थे। उन्होंने अपना अगला घुटना जमीन पर टिकाया और करारा शॉट जड़ी दिया। बॉल सीधी लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से स्टेडियम के बाहर 111 मीटर दूर जाकर गिरी। यह आईपीएल 2018 का सबसे लंबा छक्का है।

डिविलियर्स का 111 मीटर लंबा छक्का

आईपीएल 2018 के सबसे लंबे छक्के

 प्लेयरलंबा छक्काकिस टीम के खिलाफ
1एबी डिविलियर्स111 मीटरचेन्नई
2एबी डिविलियर्स106 मीटरदिल्ली
3आंद्रे रसेल105 मीटरचेन्नई
4क्रिस लिन103 मीटरपंजाब
5आंद्रे रसेल102 मीटरदिल्ली
6दिनेश कार्तिक102 मीटरराजस्थान
7एबी डिविलियर्स100 मीटरचेन्नई
8एमएस धोनी98 मीटरपंजाब
9क्विंटन डीकॉक97 मीटरचेन्नई
10अंबाति रायुडू97 मीटरबैंगलोर

कोहली की टीम पर भारी पड़ी धोनी-रायुडू की पारी

आईपीएल 2018 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से रहा दिया। आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए थे। 206 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम मैन ऑफ द मैच धोनी की (नाबाद 70) और अंबाती रायुडू (82) की शानदार पारी की बदौलत 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एबी डिविलियर्सक्रिकेट रिकॉर्डरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या