VIDEO: 5 साल पहले फिल ह्यूज की हुई थी मौत, अब उसी टूर्नामेंट में आरोन फिंच के सिर के टकराई गेंद

पांच साल पहले ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज को सिडनी क्रिकेट मैदान पर शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान गेंद लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी।

By भाषा | Updated: November 30, 2019 14:27 IST2019-11-30T14:27:47+5:302019-11-30T14:27:47+5:30

VIDEO: Aaron Finch Suffers Blow on Head During Sheffield Shield | VIDEO: 5 साल पहले फिल ह्यूज की हुई थी मौत, अब उसी टूर्नामेंट में आरोन फिंच के सिर के टकराई गेंद

VIDEO: 5 साल पहले फिल ह्यूज की हुई थी मौत, अब उसी टूर्नामेंट में आरोन फिंच के सिर के टकराई गेंद

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को शनिवार को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर में चोट लगी और उनके मस्तिष्क में आघात (कन्कशन) के लक्षण दिखाई दिये जिससे उनकी जगह ट्रेविस डीन को स्थानापन्न के तौर पर शामिल किया गया। विक्टोरिया के लिए खेलने वाले फिंच बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। फिंच उस समय शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे जब न्यू साउथ वेल्स के स्टीव ओकीफे ने जेम्स पेटिंसन की गेंद पर शॉट खेला।

क्रिकेट विक्टोरिया ने एक बयान में कहा ,‘‘उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और वह फील्डिंग करते रहे। बाद में कन्कशन के लक्षण दिखाई देने लगे।’’ पांच साल पहले ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज को सिडनी क्रिकेट मैदान पर शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान गेंद लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी।

Open in app