विदर्भ प्रो टी20 लीगः ऑरेंज टाइगर्स की दूसरी जीत, नागपुर टाइटंस को 8 विकेट से हराया

Vidarbha Pro T20 League: नागपुर टाइटंस के पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन दुबे की 38 गेंद में 52 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 153 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2025 20:13 IST2025-06-08T20:10:19+5:302025-06-08T20:13:16+5:30

Vidarbha Pro T20 League Orange Tigers second win defeated Nagpur Titans by 8 wickets | विदर्भ प्रो टी20 लीगः ऑरेंज टाइगर्स की दूसरी जीत, नागपुर टाइटंस को 8 विकेट से हराया

file photo

googleNewsNext
Highlightsजगजोत सासन ने भी 30 गेंद में 34 रन की उपयोगी पारी खेली।डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत आसान जीत दर्ज की।

नागपुरः ऑरेंज टाइगर्स ने रविवार को यहां डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत नागपुर टाइटंस को आठ विकेट से हराकर विदर्भ प्रो टी20 लीग में दूसरी जीत दर्ज की। नागपुर टाइटंस के पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन दुबे की 38 गेंद में 52 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 153 रन बनाए।

कप्तान जगजोत सासन ने भी 30 गेंद में 34 रन की उपयोगी पारी खेली। इसके जवाब में ऑरेंज टाइगर्स ने रोहित बिनकर की 39 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी की बदौलत 13.4 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत आसान जीत दर्ज की।

Open in app