ग्लोबल कनाडा टी20 लीग के फाइनल में क्रिस गेल का हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

हॉज के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज-बी टीम ने अगले 36 गेंदों पर 40 रन जोड़ते हुए अपनी पारी खत्म की। क्रिस गेल ने हॉज का शानदार कैच लिया।

By विनीत कुमार | Published: July 17, 2018 1:56 PM

Open in App

नई दिल्ली, 17 जुलाई: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को अक्सर अपनी सुस्त फील्डिंग के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ता है। वैसे, गेल ने कुछ बेहतरीन कैच भी पकड़े हैं। कुछ ऐसा ही ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के फाइनल में देखने को मिला जहां गेल ने पहली स्लिप पर फील्डिंग करते हुए शानदार कैच पकड़ा। गेल ने वैनकुवर नाइट्स के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज-बी के बल्लेबाज कावेम हॉज का बेहतरीन कैच पकड़ा।

गेल दरअसल पहली कोशिश में गेंद का सही अंदाजा लगाते हैं और बाइ ओर डाइव मारते हैं। हालांकि, गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक जाती है लेकिन गेल फिर भी जमीन पर गिरते हुए गेंद को दाएं हाथ से आखिरकार पकड़ने में कामयाब हो जाते हैं। आप भी देखिए, गेल का ये शानदार कैच...

यह भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय अंडर-19 टीम के पहले मैच में किया कमाल, सिर्फ 12 गेंदों में झटका पहला विकेट

हॉज के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज-बी टीम ने अगले 36 गेंदों पर 40 रन जोड़ते हुए अपनी पारी खत्म की। इस टीम ने 20 ओवरों में सभी 10 विकेट गंवाते हुए 145 रन बनाए। टीम की ओर से फाबियान एंथनी ऐलेन ने वेस्टइंडीज-बी की ओर से सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

इसके बाद 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दोनों ओपनर चैडविक वॉल्टन और क्रिस गेल पहले दो ओवर के अंदर आउट हो गए। इसके बाद जल्द ही बेन डंक भी आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद रैसी वैन डर डुसेन (नाबाद 44) और साद बिन जफर (नाबाद 79) ने चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी करते हुए नाइट्स को ग्लोबल टी20 कनाडा के पहले सीजन का चैम्पियन बना दिया।

यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे से पहले मुश्किल में फंसा इंग्लैंड, चोट की वजह से इस स्टार ओपनर के खेलने पर संशय

टॅग्स :क्रिस गेलकनाडाटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या