IPL: साल 2043 तक आईपीएल मीडिया अधिकारों का मूल्य 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, चेयरमैन अरुण धूमल ने जताई आशा

आईपीएल नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद विश्व स्तर पर दूसरी सबसे अधिक मूल्यवान लीग है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने लीग के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मुझे आगे के अनुमानों पर जाना है, तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल के मीडिया अधिकार साल 2043 तक लगभग 50 अरब डॉलर के करीब हो जाएंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 1, 2023 05:27 PM2023-12-01T17:27:32+5:302023-12-01T17:29:01+5:30

value of IPL media rights could reach $50 billion by 2043 says Chairman Arun Dhumal | IPL: साल 2043 तक आईपीएल मीडिया अधिकारों का मूल्य 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, चेयरमैन अरुण धूमल ने जताई आशा

आईपीएल नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद विश्व स्तर पर दूसरी सबसे अधिक मूल्यवान लीग है

googleNewsNext
Highlights2022 में पांच सालों के लिए इसका मूल्य 6.2 डॉलर (लगभग 48,000 करोड़ रुपये) थाआईपीएल का मीडिया अधिकार मूल्य दुनिया की बाकी क्रिकेट लीग्स से काफी ज्यादा हैआईपीएल नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद विश्व स्तर पर दूसरी सबसे अधिक मूल्यवान लीग है

IPL 2024:  आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल का कहना है कि अगले दो दशकों में दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के मीडिया अधिकारों का मूल्य 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। मौजूदा समय में भी आईपीएल का मीडिया अधिकार मूल्य दुनिया की बाकी क्रिकेट लीग्स से काफी ज्यादा है। 2022 में पांच सालों के लिए इसका मूल्य 6.2 डॉलर (लगभग 48,000 करोड़ रुपये) था। 

आईपीएल नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद  विश्व स्तर पर दूसरी सबसे अधिक मूल्यवान लीग है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने लीग के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मुझे आगे के अनुमानों पर जाना है, तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि  आईपीएल के मीडिया अधिकार साल 2043 तक लगभग  50 अरब डॉलर के करीब हो जाएंगे।

बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष और आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल को आशा है कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को भी पर्याप्त सफलता मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने भरोसा जताया कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कर लिया जाएगा। 

कब शुरू होगा IPL 2024

आईपीएल 2024  कब शुरू होगा और इस बार का शेड्यूल क्या होगा इस बात का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी कर रहा है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल 2024 कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले आम चुनाव 2024 के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार करेगा। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा आम चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद ही IPL 2024 का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

इस बाबत नई दिल्ली में एक बैठक में, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (जीसी), कुछ फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधियों और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चर्चा की गई और लीग की तारीखों को अंतिम रूप देने से पहले मतदान कार्यक्रम की प्रतीक्षा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित एक अधिकारी के अनुसार आईपीएल कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हमारे पास आम चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम पर गृह मंत्रालय और भारत के चुनाव आयोग के बयान का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दरअसल आम चुनाव भी आईपीएल के समय के आसपास होने की संभावना है।

Open in app