दुबई टेस्ट: उस्मान ख्वाजा ने ऐतिहासिक शतक से मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को ड्रॉ पर रोका

Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई टेस्ट में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को हार से बचाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 11, 2018 7:21 PM

Open in App

दुबई, 11 अक्टूबर: उस्मान ख्वाजा के रिकॉर्ड तोड़ शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन गुरुवार को पाकिस्तान से मैच ड्रॉ करा लिया। जीत के लिए मिले 462 रन के लक्ष्य के जवाब में ख्वाजा की 141 रन की दमदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 358 रन बनाए। 

पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में यासिर शाह ने 4 और मोहम्मद अब्बास ने 3 विकेट झटकते हुए जीत की उम्मीद तो जगाई लेकिन ख्वाजा के शतक और ट्रेविस हेड और टिम पेन के अर्धशतकों की मदद से वह ऑस्ट्रेलिया को मैच बचाने से नहीं रोक पाए। 

उस्मान ख्वाजा ने चौथी पारी में शतक से रचा इतिहास

ये एशिया में किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट की चौथी पारी में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ चौथी पारी में 140 रन की पारी खेली थी। 

साथ ही यूएई में ये किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा टेस्ट में खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है, रिकॉर्ड अब भी 2002 में शारजाह में 150 रन की पारी खेलने वाले रिकी पॉन्टिंग के नाम है।

आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने छोड़ी छाप

इस बेहद रोमांचक टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 462 रन के जवाब में 3 विकेट पर 136 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा (141) ने ट्रेविस हेड (72) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 132 रन की जोरदार साझेदारी की। 

हेड के 72 रन बनाकर आउट होने के बाद भी ख्वाजा ने मोर्चा संभाले रखा और 141 रन की जोरदार पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। ख्वाजा हालांकि 331 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन तब तक वह मैच पाकिस्तान की पकड़ से लगभग दूर ले जा चुके थे। ख्वाजा के आउट होने के बाद कप्तान टिम पेन ने 61 रन की नाबाद पारी खेलते हुए पाकिस्तानी टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान ने इस मैच की पहली पारी में 482 रन बनान के बाद ऑस्ट्रेलिया को 202 रन पर समटते हुए 280 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 181 रन पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 462 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 358 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से अबू धाबी में खेला जाएगा।

टॅग्स :उस्मान ख्वाजादुबईटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या