अनमोलप्रीत-सिद्धेश-भरत ने खेली शानदार पारी, श्रीलंका ए के खिलाफ मजबूत स्थिति में इंडिया ए

अनमोलप्रीत सिंह (60), सिद्धेश लाड (58) और कोना भरत (60) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ए ने श्रीलंका ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में दूसरे दिन दूसरी पारी में छह विकेट पर 216 रन बनाये।

By भाषा | Published: June 01, 2019 9:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ए के खिलाफ इस चार दिवसीय मुकाबले में भारत ए की कुल बढ़त 273 रन की हो गयी है।भारत ए की ओर से अनमोलप्रीत सिंह (60), सिद्धेश लाड (58) और कोना भरत (60) ने शानदार पारी खेली।

हुबली, एक जून। अनमोलप्रीत सिंह (60), सिद्धेश लाड (58) और कोना भरत (60) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ए ने श्रीलंका ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में शनिवार को यहां दूसरे दिन दूसरी पारी में छह विकेट पर 216 रन बनाये।

इस चार दिवसीय मुकाबले में भारत ए की कुल बढ़त 273 रन की हो गयी है और उसके चार विकेट शेष है। दिन का खेल खत्म होते समय शिवम दुबे और राहुल चाहर पांच-पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पहली पारी की तरह भारत ए के सलामी बल्लेबाज दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। अभिमन्यु ईश्वरन (तीन) और कप्तान प्रियांक पंचाल (15) को तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो (53 रन पर दो विकेट) ने सस्ते में पवेलियन भेजा।

इसके बाद अनमोलप्रीत ने लाड के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। कामिंदू मेंडिस (26 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 69 गेंद की पारी में नौ चौके लगाये। लाड को इसके बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले कोना भरत का साथ मिला और दोनों 99 रन की साझेदारी कर भारत की बढ़त को बड़ा करने में सफल रहे। इस दौरान भरत ज्यादा आक्रामक रहे उन्होंने 56 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाये।

लाड ने 76 गेंद में छह चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए फर्नांडो के अलावा लक्षण संदाकन ने भी दो विकेट लिये। इससे पहले श्रीलंका ए ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 87 रन से की। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (39), प्रियमल परेरा (36) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। मेंडिस ने हालांकि 68 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। भारत के लिए जयंत यादव ने तीन जबकि दुबे और संदीप वारियर ने दो-दो विकेट लिये। भारत ए ने दो मैचों की श्रृंखला का पहला मैच पारी और 205 रन से अपने नाम किया था।

टॅग्स :टीम इंडियाभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या