United States vs Pakistan, 11th Match USA vs PAK Live Score, T20 World Cup 2024: अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टी20 विश्व कप में गुरुवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। पटेल ने चाल में बाजी मार ली। मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान और फखर जमान सस्ते में निपट गए और 30 रन पर 3 विकेट निकल गए। 15 गेंद में 4 रन बनाकर कप्तान बाबर आजम खेल रहे हैं।
शाहाद खान 4 रन के साथ क्रीज पर है। रिजवान 8 गेंद में एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए। खान ने 3 गेंद में 3 रन की पारी खेली। वहीं जमान ने 7 गेंद में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए। अमेरिका के तीन गेंदबाजों ने आपस में विकेट बांटे।