अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत और पाकिस्तान फिर आमने-सामने, जानिए क्या कहते हैं पिछले रिकॉर्ड्स

नजर डालते हैं कि पूर्व में कब अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, और इसके नतीजे क्या रहे।

By विनीत कुमार | Updated: January 29, 2018 19:46 IST2018-01-29T19:43:54+5:302018-01-29T19:46:02+5:30

under 19 world cup india vs pakistan semifinal history and previous records | अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत और पाकिस्तान फिर आमने-सामने, जानिए क्या कहते हैं पिछले रिकॉर्ड्स

अंडर-19 वर्ल्ड कप

न्यूजीलैंड में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। सीनियर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के रिकॉर्ड से तो सभी वाकिफ है और वह ये कि वर्ल्ड कप में सीनियर  टीम इंडिया को कभी पाक के खिलाफ हार का सामना नहीं करना पड़ा है। 

हालांकि, अंडर-19 वर्ल्ड में कहानी कुछ दूसरी है। आईए, नजर डालते हैं कि पूर्व में कब अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, और इसके नतीजे क्या रहे।

1998 अंडर-19 वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका, सुपर लीग मुकाबला)

इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। अमित भंडारी (4/49) और रितेंदर सिंह सोढ़ी (3/14) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 46 ओवरों में 188 पर समेट दिया। इसके बाद मोहम्मद कैफ (53 नाबाद) और अमित पेगनीस (52) और लक्ष्मी रतन शुक्ला (25) की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य 40.1 ओवरों में हासिल कर लिया। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग इस मैच में बिना खाता खोले आउट हुए।

2002 अंडर-19 वर्ल्ड कप (न्यूजीलैंड, सुपर लीग मुकाबला) 

इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और नेपाल से हारने के बाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया। हालांकि, इसके बावजूद उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी पार्थिव पटेल कर रहे थे। भारत इस मैच में 181 पर ऑलआउट हुआ। हालांकि, खराब शुरुआत के बाद और बेहद मुश्किल से पाकिस्तान लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहा। सलमान बट ने इस मैच में पाकिस्तान के लिए 130 गेंदों में 85 रन बनाए।

2004 वर्ल्ड कप (बांग्लादेश, सेमीफाइनल मैच)

दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में उतरी भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली। भारतीय टीम इस मैच में 47.3 ओवर में 169 पर सिमट गई। पाकिस्तान ने इसे तारीक महमूद (45 नाबाद) और फवाद आलम (43 नाबाद) की बदौलत हासिल किया। पाकिस्तान ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर यह वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था।

2006 वर्ल्ड कप (कोलंबो, फाइनल)

इस बेहद दिलचस्प खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.1 ओवर में 109 पर सिमट गया। भारत की ओर से पीयूष चावल ने 8 रन देकर 4 विकेट झटके। रविंद्र जडेजा ने भी 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। भारत के लिए लक्ष्य आसान था लेकिन पाकिस्तान की पेस बैटरी ने टीम इंडिया को जीत से दूर कर दिया। भारतीय टीम 18.5 ओवर में 74 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के अनवर अली ने 35 रन देकर 5 विकेट चटके। इसी के साथ पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

2010 वर्ल्ड कप (न्यूजीलैंड, क्वॉर्टर फाइनल)

भारत ने बारिश से बाधित इस मैच में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 22.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहा जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

2012 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया, क्वॉर्टर फाइनल)

इस बेहद रोमांचक मैच में भारत ने एक विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 45.1 ओवर में 136 पर समेटा। हालांकि, इसके बाद भारत की शुरुआत भी खराब रही और उसने 127 रनों तक 9 विकेट गंवा दिए। आखिर में हरमीत सिंह और संदीप ने भारत को जीत तक पहुंचाया। भारत इस वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहा और खिताबी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया को हराकार चैम्पियन बना।

2014 वर्ल्ड कप (दुबई, 7वां मैच)

भारत ने यह मैच आसानी से 40 रनों से जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। जवाब में पाक टीम 48.4 ओवर में 222 पर सिमट गई। दीपक हुड्डा ने 41 रन देकर 5 विकेट झटके।

Open in app