अंडर-19 विश्व कप: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में मंगलवार को आयरलैंड को नौ विकेट से हरा दिया।

By IANS | Updated: January 16, 2018 16:23 IST2018-01-16T16:23:20+5:302018-01-16T16:23:38+5:30

Under-19 Cricket World Cup: Pakistan beat ireland | अंडर-19 विश्व कप: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराया

अंडर-19 विश्व कप: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराया

शहीन शाह अफरीदी (6/15) की गेंदबाजी और मोहम्मद जैद आलम (43) तथा कप्तान हसन खान (27) की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में मंगलवार को आयरलैंड को नौ विकेट से हरा दिया। कोबहाम ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम केवल 97 रन पर ही सिमट गई। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

आयरलैंड के लिए इस पारी में जोशुआ लिटल (24) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया। पाकिस्तान के लिए अफरीदी के अलावा, हसन खान ने तीन विकेट लिए, वहीं अरशद इकबाल को एक सफलता हाथ लगी। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए आलम और रोहेल नजीर (18) ने 45 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर नजीर आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद, आलम ने हसन के साथ मिलकर 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और 98 रन बनाकर लक्ष्य पूरा किया। अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। पाकिस्तान का सामना अब इस टूर्नामेंट में 19 जनवरी को श्रीलंका से होगा। 

Open in app