U19 Asia Cup Final: भारत की फाइनल में श्रीलंका पर 9 विकेट से जीत, 8वीं बार बना चैम्पियन

U19 Asia Cup Final: भारत ने आठवीं बार क्रिकेट का अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से मात दी।

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2021 06:26 PM2021-12-31T18:26:20+5:302021-12-31T18:55:46+5:30

Under 19 Asia Cup final: India beat Sri Lanka by 9 runs to win title by DLS method | U19 Asia Cup Final: भारत की फाइनल में श्रीलंका पर 9 विकेट से जीत, 8वीं बार बना चैम्पियन

अंडर-19 एशिया कप: भारत आठवीं बार बना चैम्पियन

googleNewsNext
Highlightsअंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की 9 विकेट से जीत, डकवर्थ लुइस पद्धति से निकला नतीजा।भारत को जीत के लिए 102 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 21.3 ओवर में हासिल किया।

दुबई: भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दुबई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वीं बार खिताब पर कब्जा किया। बारिश से बाधित इस मैच में नतीजा डकवर्थ लुइस पद्धति से निकला और भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

बारिश के कारण श्रीलंका की टीम 38 ओवर खेल सकी और उसने 8 विकेट पर 109 रन बनाए। डीएलएस नियम के अनुसार अब भारत को जीत के लिए 102 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने आसानी से 21.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया।

भारत की आसन जीत, अंगक्रिश रघुवंशी की फिफ्टी

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 67 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाए। हालांकि भारत की शुरुआत खराब रही और हरनूर सिंह केवल 5 रन बनाकर पगबाधा हो गए। उस समय भारत का स्कोर केवल 8 रन था। इसके बाद शेख रशीद बल्लेबाजी के लिए उतरे और 49 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए रघुवंशी का पूरा साथ दिया और भारत को जीत तक पहुंचाया। रशीद ने अपनी पारी में दो चौके लगाए।

श्रीलंका का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला 

इससे पहले सुबह बारिश के बाद परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी लेकिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को शुरू से दबाव में रखा।

श्रीलंका की आधी टीम केवल 22.3 ओवर में 47 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 19 रन 10वें नंबर के बल्लेबाज यासिरू रोड्रिगो ने बनाए। भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ऑफ स्पिनर कुशल तांबे को दो सफलता मिली।

Open in app