ACC U19 Asia Cup, 2023: बांग्लादेश ने यूएई को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता, आशिकुर रहमान शिबली ने जड़ा शानदार शतक

बांग्लादेश ने रविवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 195 रन से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप जीत लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2023 07:55 PM2023-12-17T19:55:51+5:302023-12-17T19:58:12+5:30

ACC U19 Asia Cup, 2023 Bangladesh beats UAE to win Under-19 Asia Cup title | ACC U19 Asia Cup, 2023: बांग्लादेश ने यूएई को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता, आशिकुर रहमान शिबली ने जड़ा शानदार शतक

ACC U19 Asia Cup, 2023: बांग्लादेश ने यूएई को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता, आशिकुर रहमान शिबली ने जड़ा शानदार शतक

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 282 रन बनायेजवाब में यूएई की टीम 24.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गयीबांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली ने जड़ा शानदार शतक

Bangladesh U19 vs United Arab Emirates U19, Final: विकेटकीपर बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 195 रन से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप जीत लिया। आशिकुर रहमान का यह टूर्नामेंट के पांच मैचों में दूसरा शतक है। 

पारी का आगाज करते हुए आशिकुर रहमान ने 149 गेंद में 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा था। इससे बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 282 रन बनाये। जवाब में यूएई की टीम 24.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गयी और बांग्लादेश ने आठ देशों का टूर्नामेंट जीत लिया।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज मारूफ मृधा (29 रन देकर तीन विकेट), इकबाल हुसैन इमोन (15 रन देकर दो विकेट) और रोहनत दोल्लाह बोरसन (26 रन देकर तीन विकेट) की तिकड़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि यूएई ने 15 ओवर के अंदर 61 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे। ऑफ स्पिनर शेख परवेज जिबोन (सात रन देकर दो विकेट) ने फिर अपनी कसी गेंदबाजी से मैच खत्म किया। 

यूएई के लिए चौथे नंबर पर उतरे ध्रुव पराशर ने नाबाद 25 रन बनाये। उनके बाद अक्षत राय (11) दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे जबकि अन्य दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश के लिए आशिकुर ने पांच मैच की पांच पारियों में 378 रन बनाये जिससे वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ दोनों रहे। 

चौधरी मोहम्मद रिजवान (71 गेंद में 60 रन), अरिफुल इस्लाम (40 गेंद में 50 रन) और कप्तान महफुजुर रहमान रैबी ने 11 गेंद में तेजी से 21 रन बनाकर बांग्लादेश की पारी में योगदान दिया।

खबर पीटीआई भाषा

Open in app