न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के इन दो खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया जुर्माना, दूसरे वनडे के व्यवहार पर मिली सजा

Trent Boult and Mahmudullah: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह पर लगाया जुर्माना

By भाषा | Updated: February 17, 2019 18:15 IST

Open in App

क्राइस्टचर्च, 17 फरवरी: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह पर यहां शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।

बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि महमुदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है। महमूदुल्लाह ने आउट होकर लौटते समय बाउंड्री पर बल्ला मारा था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी। इन दोनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।

 न्यूजीलैंड ने शनिवार रात यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई। 

इस मैच में मार्टिन गप्टिल के लगातार शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज जीती थी। बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 226 के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में गप्टिल (118) के शतक और कप्तान केन विलियम्सन (65) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य महज 36.1 ओवर में यानी 83 गेंदें बाकी रहते ही ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

टॅग्स :ट्रेंट बोल्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या